अवैध रूप से महुआ शराब बेचते भाजपा नेता गिरफ्तार

ग्राम पंचायत देवरी का उपसरपंच भी है आरोपी
आरोपी के घर से 4.50 लीटर शराब हुआ जप्त
सत्यमेव न्यूज़/पांडादाह. वनांचल ग्राम देवरी में अवैध रूप से महुआ शराब बेचने वाले भाजपा नेता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी अनुसार आबकारी विभाग को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि गांव के उपसरपंच के द्वारा महुआ शराब का विक्रय किया जाता है जिसके बाद सूचना के आधार पर 20 दिसंबर को अवैध कच्ची महुवा शराब बिक्री के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये ग्राम देवरी निवासी भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा पंडादाह मंडल अध्यक्ष व देवरी पंचायत के उपसरपंच के घर छापेमारी की गई जहां 4.50 लीटर कच्ची महुवा शराब तथा 20 लीटर के डिब्बे में महुवा लहान बरामद किया गया.

अवैध सामग्रियों की जवाबदारी उपसरपंच की पत्नी बिंदु टंडन पति मनिक टंडन उम्र 36 वर्ष ने ली जिसके बाद महुवा लहान को विभाग द्वारा नष्ट कर कच्ची महुवा शराब को जब्त कर आरोपी बिंदु टंडन के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34 (1) (क) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया. बता दे कि ग्राम देवरी में बड़ी मात्रा में कच्ची शराब बिक्री का काम बड़े पेमाने में किया जाता है लेकिन विभागीय कार्यवाही नहीं होने के चलते शराब विक्रेताओं के हौसले बुलंद रहते हंै और रोज बड़े पैमाने पर शराब का विक्रय किया जाता है.