
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में मंडी अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर मंडी प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा अवैध धान भंडारण के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में विभिन्न क्षेत्रों में किए गए निरीक्षण के दौरान फुटकर एवं व्यापारी मंडी प्रतिष्ठानों से बड़ी मात्रा में धान जप्त किया गया। संयुक्त टीम ने ग्राम गातापार जंगल में फुटकर व्यापारी ईश्वर सिन्हा के प्रतिष्ठान से 40 कट्टा धान जप्त किया। मंडी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जप्त धान संबंधित की सुपुर्दगी में दिया गया। इसी प्रकार ग्राम प्रकाशपुर में जय लाल बंजारे के फुटकर व्यापारी मंडी प्रतिष्ठान से 33 कट्टा धान जप्त कर वैधानिक प्रक्रिया अपनाई गई। कार्रवाई के दौरान नर्मदा गंडई स्थित गौरव गोलछा की फर्म से 16 क्विंटल धान मंडी अधिनियम के अंतर्गत जप्त किया गया वहीं सलगापाट में मंगल साहू किराना स्टोर के फुटकर मंडी व्यापारी गोदाम से 55 कट्टा लगभग 22 क्विंटल धान जप्त कर मंडी अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई की गई। मंडी प्रशासन के अनुसार संयुक्त टीम द्वारा की गई इन कार्रवाइयों में कुल 168 कट्टा लगभग 67 क्विंटल धान जप्त किया गया है। अवैध धान के रखाव को लेकर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि कलेक्टर के निर्देशानुसार बिना पंजीयन एवं नियमों का उल्लंघन कर किए जा रहे अवैध धान भंडारण और व्यापार के मामलों में आगे भी सख्त कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।