

आयोजन में चमका खिलाड़ियों का उत्साह
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। ब्लॉक के ग्राम अवेली में आयोजित दो दिवसीय उप-जोन स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य समापन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह रहे जबकि अध्यक्षता जिला पंचायत सभापति दिनेश वर्मा ने की। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय वरिष्ठ जनपद सदस्य खेमराज जैन, जनपद सदस्य दुर्गा बाई सेन, सरपंच खोमलाल साहू, पूर्व सरपंच कमलेश यादव, उपसरपंच गोरेलाल वर्मा, डोरेलाल साहू, नरेंद्र सेन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। संकुल के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, ग्रामवासियों, प्रधान पाठक पंचराम पटेल, अजय वर्मा, मधु यादव, लेखराम वर्मा, नरेंद्र ठाकुर, कन्हैया साहू, दौलत साहू, ईश्वरी साहू, अनिल साहू, भन्नु, ग्राम पटेल चमेली निर्मलकर, पार्वती साहू सहित सभी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया।


कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन पंचराम पटेल ने किया जबकि सफल संचालन गोपाल राम साहू द्वारा किया गया। बालिका वर्ग के परिणाम में कबड्डी प्रथम स्थान पर कामठा, खो-खो प्रथम स्थान करमतरा, रिले रेस प्रथम स्थान जालबांधा, योगा प्रथम स्थान पवनतरा रहा वहीं बालक वर्ग के परिणाम में कबड्डी प्रथम स्थान पर करमतरा, रिले रेस में प्रथम स्थान घानीखुंटा, योगा में प्रथम स्थान सलौनी, खो-खो में प्रथम स्थान करमतरा रहा। प्रतियोगिता के दौरान बच्चों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए खेल भावना और अनुशासन का उदाहरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के सफल आयोजन और उत्साहपूर्ण माहौल की ग्राम अवेली व आसपास के क्षेत्र में व्यापक सराहना हो रही है।