KCG
अल्फा स्कूल में हुई ग्रीटिंग निर्माण प्रतियोगिता, रायन को मिला प्रथम स्थान
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर के दाऊचौरा स्थित अल्फा नेशनल मॉडल स्कूल में ग्रीटिंग निर्माण प्रतियोगिता संपन्न हुई। उक्त प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में नन्हें छात्रों ने हिस्सा लिया और मनमोहक व आकर्षक ग्रिटिंग्स का निर्माण कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम मो.रायन मेमन रहे, द्वितीय मो.अर्श, तृतीय स्थान पर अंशुल महोबिया तथा चतुर्थ स्थान पर कु.निकिता पटेल रहीं। विजयी प्रतिभागियों को शिक्षिकाओं ने बधाई व शुभकामनाएं दी।