Uncategorized
अल्फा नेशनल मॉडल स्कूल में रचनात्मक कार्यक्रम के साथ हुई राखी प्रतियोगिता


सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। अल्फा नेशनल मॉडल स्कूल खैरागढ़ में रचनात्मकता और सांस्कृतिक परंपरा का अनूठा संगम देखने को मिला। कक्षा 1 से लेकर उच्च कक्षाओं तक के बीच राखी बनाने की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें नन्हें-मुन्नों से लेकर बड़े छात्रों तक ने अपनी कल्पनाशक्ति और हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के साथ ही विद्यालय प्रांगण में रक्षाबंधन का उत्सव भी बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का महत्व समझते हुए पारंपरिक तरीके से एक-दूसरे को राखी बांधी और शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं, शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।