अमलीडीह में विदाई समारोह एवं नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का हुआ सम्मान

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला अमलीडीह कला में बुधवार को विदाई समारोह तथा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। विद्यालय स्टाफ ने अतिथियों का गुलाल, हार पहनाकर स्वागत किया। नव निर्वाचित जनपद प्रतिनिधियो में जिला पंचायत सदस्य दिनेश वर्मा, जनपद सदस्य किरण विक्रम मानिकपुरी, सरपंच रूपेंद्र वर्मा, उप सरपंच युवराज वर्मा एवं पूर्व जनपद सदस्य द्रौपती वर्मा का श्रीफल। शाल भेंट कर गुलाल लगाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 8 के होनहार विद्यार्थियों का सभीअतिथियों ने अभिनंदन किया। कक्षा आठवीं के छात्रों का विदाई कार्यक्रम रखा गया था जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दिनेश वर्मा एवं अध्यक्षता सरपंच रूपेंद्र वर्मा विशेष अतिथि जनपद सदस्य किरण मानिकपुरी, पूर्व जनपद सदस्य द्रौपती वर्मा, राजकुमार वर्मा हरिश्चंद्र वर्मा विक्रम मानिकपुरी मीना वर्मा के आतिथ्य में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य दिनेश वर्मा ने कहा कि विद्यालय एक मंदिर है। शिक्षा रूपी ज्योति मानव जीवन में रोशनी करती है। उन्होंने शिक्षकों का हौसला बढ़ाते हुये कहा कि आपकी मेहनत से ही बच्चे पढ़-लिखकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देंगे। उन्होंने अभिभावकों से विद्यालय में नियमित रूप से बैठक में भाग लेने का आग्रह किया। सरपंच रूपेंद्र वर्मा ने विद्यार्थियों को ध्यानपूर्वक पढ़ाई करने और अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने का मार्गदर्शन दिया। जनपद सदस्य किरण विक्रम मानिकपुरी एवं द्रौपती वर्मा ने छात्रों को अपनी छिपी प्रतिभा पहचानने का आह्वान किया। प्रधान पाठक रूपेश कुमार देवांगन ने कहा कि शिक्षा से मनुष्य की सोच और समझ विकसित होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारित कर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ आगे बढ़ने की सलाह दी। सभा को उपसरपंच युवराज वर्मा ने भी विचार वक्त किया। सभी अतिथियों के द्वारा बच्चों के लिये चॉकलेट पेन कॉपी गिफ्ट दिया गया। इस अवसर पर राजकुमार वर्मा, हरिश्चंद्र वर्मा, मीना वर्मा, विक्रम मानिकपुरी, कृष्ण प्रसाद वर्मा सहित ग्राम वासी एवं बालक बालिका उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन तेजराम वर्मा एवं आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक रुपेश कुमार देवांगन द्वारा किया गया।