अमलीडीहखुर्द में मिनीमाता की जयंती मनायी गई

अविभाजित मध्य प्रदेश की पहली महिला सांसद व समाज सुधारक थी गुरु माता मिनीमाता
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर के वार्ड क्रमांक 15 अमलीडीहखुर्द में विगत दिनों अविभाजित मध्य प्रदेश की पहली महिला सांसद व समाज सुधारक मिनीमाता की जयंती हर्षोल्लासपूर्वक मनायी गई. जानकारी अनुसार कार्यक्रम में सर्वप्रथम जैतखाम में आरती व मिनी माता के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर विधिवत् रूप से पूजा अर्चना की गई। इस अवसर पर वार्ड के उच्च शिक्षित सेवाभावी युवक डायमंड कोठले द्वारा मिनी माता के जीवन चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला गया. उन्होंने मिनीमाता के महिलाओं, मजदूरो व युवा वर्ग के उत्थान के लिये किये गये महान कार्यों से लेकर देश की स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर पृथक छत्तीसगढ़ आंदोलन में उनके बेहतर योगदान व सांसद के रूप में हरदेव बांगो परियोजना व भिलाई इस्पात संयंत्र में छत्तीसगढ़ के लोगों को काम दिलाने, छत्तीसगढ़ मजदूर संघ के गठन के साथ छुआछूत एवं जातिगत भेदभाव को खत्म करने के लिए किये गये कार्य व अन्य उपलब्धियों से बच्चों एवं युवाओं को बखूबी अवगत कराया। इस अवसर पर वार्ड के अजय कोठले, प्रमोद कोठले, दिवेश धृतलहरे, उमराव डहरिया, खुमान बर्मन व भीम कोसरे सहित बड़ी संख्या में युवा साथी एवं महिलाएं उपस्थित थी वही बच्चों ने भी उत्सुकता के साथ मिनी माता के जीवन के बारे में खूबसूरत जानकारी को ध्यान से दुआ से सुना.