अतिवृष्टि से बर्बाद हुई सोयाबीन की फसल के लिये मुआवजे की मांग

जनपद क्षेत्र क्रमांक 22 के किसान संकट में
किसानों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
किसान नेता ज्ञानेंद्र के नेतृत्व में किसानों ने की मुआवजे की मांग
200 एकड़ से अधिक की फसल हुई चौपट
सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी बाज़ार अतरिया। लगातार एक माह से अधिक समय से हो रही बेमौसम बारिश और कीट प्रकोप ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 22 के किसानों की सोयाबीन, धान और टमाटर की फसलें बुरी तरह प्रभावित हो चुकी हैं। हालात से व्यथित किसानों ने किसान नेता एवं जनपद प्रतिनिधि ज्ञानेंद्र वर्मा के नेतृत्व में उप जिला अधिकारी एसडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू को ज्ञापन सौंपकर शीघ्र सर्वे कराकर उचित मुआवजे एवं फसल बीमा लाभ दिलाने की मांग की है। किसानों ने बताया कि लगातार वर्षा से खेतों में जलभराव हो गया है जिससे फसलें गल-सड़ गई हैं वहीं धान की फसल पर माहू कीट का प्रकोप होने से पौधों की पत्तियां पीली पड़ गईं और दाने का विकास रुक गया है। किसानों ने कहा कि यदि जल्द सर्वे कर राहत राशि नहीं दी गई तो क्षेत्र में गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो जाएगा। एसडीएम ने ज्ञापन प्राप्त कर किसानों को आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही सर्वे कार्य प्रारंभ कर प्रभावित किसानों को राहत दी जाएगी। इस अवसर पर भोरमपुर, सिंघोरी, जोरातराई, मदनपुर, चिंगली, मड़ौदा, बफरा सहित कई गांवों के किसान उपस्थित रहे।