अतिक्रमण हटाये जाने से परेशान छोटे व्यवसायियों ने कलेक्टर से गुहार लगाई
कहा- व्यवसाय करने जगह उपलब्ध कराये ताकि गरीब व्यवसायी जीवन यापन कर सके
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. इन दिनों गरीबों की दोहरी मार झेल रहे नगर के छोटे व्यवसायियों ने पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की लगातार कारवाई से परेशान होकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंप अपनी रोजी-रोटी के लिए व्यवस्थापन की मांग की है। पाठकों को बता दे कि नगर के विभिन्न चौक चौराहों व सड़क किनारे अतिक्रमण को लेकर पालिका प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है जिससे गरीब तबके के छोटे व्यापारी काफी हद तक प्रभावित हुये हैं और उनके सामने रोजी- रोटी का संकट उत्पन्न हो गया है। रोजी-रोटी की चिंता को लेकर परेशान छोटे व्यवसायियों ने कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा को ज्ञापन सौंपा कर व्यवसाय करने के लिये व्यवस्थापन नियम के तहत जगह उपलब्ध कराने की गुहार लगाई हैं। व्यवसायियों ने कहा है कि सभी खैरागढ़ के स्थाई निवासी हैं और पढ़ें- लिखें बेरोजगार हैं जो अपने परिवार के भरण-पोषण के लिये छोटे-छोटे दुकान लगाकर किसी तरह जीवन यापन कर रहे हैं। इसी रोजगार की बदौलत गरीब व्यवसायी अपने बाल-बच्चों को पढ़ाते लिखते भी हैं। अतिक्रमण हटाने के बाद आर्थिक तंगी की मार झेल रहे व्यवसायियों ने कहा कि एक सप्ताह पूर्व नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने जबरदस्ती हम लोगों का धंधा बंद करवा दिया गया है जिससे हमारे परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही रहा तो आगे भविष्य में भूख मरने की स्थिति निर्मित हो जाएगी जिससे हम लोगों को आर्थिक एवं मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हमारे दुकान को तो हटा दिया गया है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा हमें कहीं और व्यवसाय करने जगह उपलब्ध नहीं करवाया गया है। ज्ञापन में व्यवस्थापन नियम के तहत स्थान देकर व्यवसाय शुरू करने की अनुमति कलेक्टर से मांगी गई है जिससे गरीब व्यवसायी अपने बाल बच्चे एवं परिवार का भरण-पोषण कर सके।