गातापार स्कूल में 12वीं के छात्रों को दी गई विदाई

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. गातापार जंगल स्थित शासकीय उच्च.माध्य. शाला में विदाई समारोह संपन्न हुआ जहां कक्षा 12वीं के छात्रों को जूनियर छात्रों के द्वारा विदाई दी गई. कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई जिसके पश्चात कक्षा 12वीं के छात्रों ने स्कूली जीवन में प्राप्त किये अपने अनुभवों का साझा किया वहीं शिक्षकों ने छात्रों के उज् जवल भविष्य की कामना की और बोर्ड परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने विभिन्न टिप्स भी बताये. इस दौरान छात्रों को किताबी ज्ञान के अलावा बाहरी ज्ञान हासिल कर योग्य नागरिक बनने की सलाह दी गई. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.ममता अग्रवाल, व्याख्याता रेणू मालवीय, श्रीमती मलय पांडे, शैलेन्द्र वर्मा, परमेश्वर सिंगरौल, राजकुमार साव सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.