अज्ञात वाहन की ठोकर से पुलिसकर्मी की मौत
खैरागढ़ के व्यवहार न्यायालय में पदस्थ था जवान
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. राजनांदगांव स्टेट हाईवे में अज्ञात वाहन की ठोकर से खैरागढ़ के व्यवहार न्यायालय में पदस्थ 55 वर्षीय पुलिसकर्मी की मौत हो गई. जानकारी अनुसार कोमल राम चंदेल पिता मयाराम चंदेल उम्र 55 साल निवासी ग्राम अमलीडीह थाना ठेलकाडीह खैरागढ़ के व्यवहार न्यायालय में नगर आरक्षक के पद पर पदस्थ था. रोज की तरह व्यवहार न्यायालय में अपनी ड्यूटी पूरी कर कोमल बुधवार की शाम 6 बजे अपना घर जाने निकला था तभी पेंड्रीकला से पहले बंजारी मंदिर के पास राजनांदगांव की ओर से आ रही अज्ञात वाहन ने उसे लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुये ठोकर मार दी जिससे मौके पर ही पुलिसकर्मी की मौत हो गई. दुर्घटना की जानकारी होते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और मृत पुलिसकर्मी के शव को सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाये जहां शव को अस्पताल के शवागार में सुरक्षित रखा गया है.
पुलिसकर्मी की दुर्घटना में मौत होने की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी सहित कर्मचारी सिविल अस्पताल पहुंचे थे. ज्ञात हो कि बीते 4 जुलाई की रात्रि तकरीबन 8:30 बजे इसी मार्ग पर वाहन चालक की लापरवाही के चलते 40 वर्षीय युवक की मौत हुई थी तथा उसका साला गंभीर रूप से घायल है जिसका उपचार जारी है वहीं दुर्घटना को अंजाम देने वाला आरोपी अब तक फरार है जिसकी छानबीन चल ही रही है कि इसी मार्ग पर दूसरी दुर्घटना हो गई. बीते दो दिनों में यह दूसरी घटना है जिसमें वाहन चालक की लापरवाही से 55 वर्षीय पुलिसकर्मी की मौत हो गई.
इस मार्ग पर दुर्घटना का मुख्य कारण यह भी है कि यह मार्ग अत्यंत सकरा है जिसके कारण बड़ी गाडी आने पर दूसरी गाड़ी को साइड देने में परेशानी होती है वहीं सड़क किनारे पेड़-झाड़ होने के कारण भी गाड़ी को किनारे ले जाने में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. सोनेसरार वार्ड के बाद इस मार्ग का साइड सोल्डर समतल नही है जिसके कारण वाहन चालक एकाएक गाड़ी मुख्य मार्ग से नीचे नहीं उतार पाते.