अग्रवाल महिला मंडल का हुआ गठन, शिवकुमारी को मिली अध्यक्ष की जिम्मेदारी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. अग्रवाल महिला मंडल का गठन शनिवार 11 जनवरी को किया गया जहां सर्वसम्मति से श्रीमती शिवकुमार अग्रवाल को महिला मंडल का अध्यक्ष चुना गया। अग्रवाल समाज के कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल के निवास में आयोजित उक्त बैठक में अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों की भी नियुक्ति की गई जिसमें श्रीमती डिंपल अग्रवाल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीमती हेमा अग्रवाल कनिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीमती कविता अग्रवाल सचिव, श्रीमती सरिता अग्रवाल कोषाध्यक्ष, श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल मीडिया प्रभारी, श्रीमती प्रिया अग्रवाल व श्रीमती सीमा अग्रवाल सांस्कृतिक आयोजन प्रभारी, श्रीमती शोभा अग्रवाल व श्रीमती एकता अग्रवाल धार्मिक आयोजन प्रभारी नियुक्त हुई। साथ ही संरक्षक शोभना अग्रवाल, डॉ.साधना अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, पुष्पलता अग्रवाल, सीता अग्रवाल तथा कार्यकारिणी सदस्यों में डिम्पल अग्रवाल, श्रद्धा अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, एकता अग्रवाल, राजेश्वरी अग्रवाल, शकुन अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, गीतांजलि अग्रवाल, वंदना अग्रवाल, करिश्मा अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, आकांक्षा अग्रवाल, निशा अग्रवाल, अल्का अग्रवाल, हेमा अग्रवाल, सुभाषिनी अग्रवाल, सुमित्रा देवी अग्रवाल, सेवती अग्रवाल, नंदनी अग्रवाल, बृंदा अग्रवाल, कांति अग्रवाल, शांति अग्रवाल, पुष्पा अग्रवाल, सीता अग्रवाल, सुनिता अग्रवाल, सुशीला देवी, कौशिल्या देवी, किरण गुप्ता व प्रीति अग्रवाल को शामिल किया गया। सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को समाज के अध्यक्ष रविन्द्र अग्रवाल ने बधाई व शुभकामनाएं दी।