अंबेडकर जयंती में युवाओं ने निकाली विशाल बाइक रैली
बौद्ध समाज व भीम रेजीमेंट ने किया आयोजन
नगर भ्रमण कर अंबेडकर चौक में संविधान निर्माता की हुई पूजावंदना
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. संविधान निर्माता भारत रत्न डॉ.भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती के अवसर पर खैरागढ़ में विशाल बाइक रैली निकाली गई. खैरागढ़ महाबोधि विहार समिति व भीम रेजीमेंट जिला खैरागढ़ के संयुक्त तत्वाधान में 14 अप्रैल की सुबह दाऊचौरा स्थित बौद्ध विहार से युवाओं ने जोश-ओ-खरोश के साथ बाबा साहेब को स्मरण करते हुए बाइक रैली निकाली. जय भीम, जब तक सूरज चांद रहेगा बाबा तेरा नाम रहेगा, सहित बौद्ध धर्म की क्या पहचान मानव मानव एक समान के नारे एवं नीले जय भीम तथा पंचशील के झंडों के साथ सैकड़ो की संख्या में युवा रैली में शामिल हुए. इनके साथ बुजुर्ग, बच्चे व महिलाएं भी रैली में शामिल हुई. दाऊचौरा से टेम्पो स्टैंड चौक, स्टेट हाइवे होते हुये इतवारी बाजार, किल्लापारा, अमलीपारा, सोनेसरार होते वापस बख्शी मार्ग, गोल बाजार, मस्जिद चौक, अस्पताल चौक, विश्वविद्यालय राजफेमली मार्ग होते हुए रैली सिविल लाइन स्टेट हाइवे व कलेक्ट्रेट परिसर के सामने से होते हुये नया बस स्टैंड अंबेडकर चौक पहुंची जहां कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से संविधान निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए मंगलदीप प्रज्वलित कर त्रिशरण व पंचशील का पाठ किया गया. इस दौरान बौद्ध समाज के संरक्षक मधुकर चोखान्द्रे, प्रमुख सलाहकार अनुराग शांति तुरे, अध्यक्ष उत्तम बागडे, पूर्व अध्यक्ष भोजराज उके, कमलेश बोमले, महिला अध्यक्ष कविता नागदेव, अनिल सहारे, देवेंद्र नागदेव, विमल बोरकर, प्रणय चोखान्द्रे, शशि रामटेक, सुरेश चौरे सहित भीम रेजीमेंट के जिला अध्यक्ष उमेश कोठले, यशवंत कोठले, पप्पू पात्रे, दीनू प्रकाश भारती, लक्ष्मण डहरे, गोपी वर्मा, रोशन चतुर्वेदी, राजू बंजारे एवं अंबेडकर अनुयायी बड़ी संख्या में मौजूद रहे.
रात 12 बजते ही अंबेडकर चौक में मनाया जश्न
अंबेडकर जयंती को लेकर इससे पहले 13 अप्रैल की रात्रि से ही तैयारी शुरू कर दी गई थी. मध्य रात्रि 12:00 बजे 14 अप्रैल लगने के साथ ही अंबेडकर अनुयायियों ने नया बस स्टैंड अंबेडकर चौक में स्थापित संविधान निर्माता डॉ.अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा के समक्ष केक काटकर बाबा साहब के जन्मदिन की बधाई दी व जश्न मनाया.