अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर खैरागढ़ में वरिष्ठ जन सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं समाज कल्याण विभाग द्वारा खैरागढ़ के सांस्कृतिक भवन में वरिष्ठजन सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में बड़ी संख्या में पहुंचे नगर एवं ग्रामीण अंचल के वरिष्ठ नागरिकों का शाल-श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया और उन्हें उपयोगी सामग्री प्रदान की गई। इस अवसर पर विशेष स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किया गया जिसमें वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ और आयुष्मान वय वंदना कार्ड बनाए गए। साथ ही श्रवण यंत्र, बैसाखी, छड़ी, चश्मा व अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए।

विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि वरिष्ठजन हमारे जीवन की सच्ची पाठशाला हैं। उन्होंने कहा वरिष्ठजन ने अपने जीवनभर के परिश्रम से समाज और राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया है। उनके अनुभव और आशीर्वाद ही नई पीढ़ी के लिए सबसे बड़ी पूंजी हैं। उनका सम्मान करना हमारा कर्तव्य और हमारी संस्कृति दोनों है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने कहा कि बुजुर्गों के त्याग और संस्कारों के कारण ही समाज आगे बढ़ता है। वरिष्ठजन हर परिवार की धुरी हैं। आज की पीढ़ी को उनसे सीख लेकर जीवन मूल्यों को आत्मसात करना चाहिए।

समारोह में नगर पालिका अध्यक्ष गिरिजा चंद्राकर, कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, जिला पंचायत सीईओ, संयुक्त कलेक्टर सुमन राज, जनपद पंचायत अध्यक्ष छुईखदान पुष्पा प्रकाश वर्मा, समाजसेवी बिशेसर दास साहू, खम्मन ताम्रकार, घम्मन साहू, शैलेन्द्र त्रिपाठी सहित अनेक गणमान्य नागरिक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र से आए वरिष्ठजन उपस्थित रहे।