जहर सेवन से 24 वर्षीय युवक की मौत

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. ग्राम प्रकाशपुर निवासी 24 वर्षीय युवक की जहर सेवन के चलते मौत हो गई, युवक को इलाज के लिये परिजनों द्वारा सिविल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया, फिलहाल युवक ने जहर सेवन क्यों किया इसका कारण अज्ञात है. जानकारी अनुसार ग्राम प्रकाशपुर निवासी अश्वनी यादव पिता लोकू यादव उम्र 24 वर्ष मंगलवार 14 फरवरी को अपने घर में ही था. उसकी माँ रोजगार गारंटी में काम करने गई थी और पिता खेत गया हुआ था. अश्वनी के माता-पिता जब दोपहर 1 बजे काम से घर लौटे तब देखा कि अश्वनी अचेत अवस्था में घर के भीतर पड़ा हुआ था.
अश्वनी के पिता ने पड़ोसियों को इसकी जानकारी दी और निजी वाहन से युवक को सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. फिलहाल चिकित्सकों ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है और बताया जा रहा है कि किसी अज्ञात कारण से युवक ने फसल में डाले जाने वाले रासायनिक कीटनाशक का सेवन किया था जिसके कारण उसकी मौत हो गई है. इस दौरान युवक को बचाने जिला साहू समाज के अध्यक्ष टीलेश्वर साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमूदास साहू सहित ग्रामीण व दिलीप श्रीवास्तव ने मृतक के परिजनों की सहायता की. परिजनों ने बताया कि सुबह मृतक का गांव में अंतिम संस्कार किया जायेगा.