Uncategorized

स्वास्थ्य मंत्री ने किया सिविल जिला अस्पताल का निरीक्षण

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने सिविल अस्पताल खैरागढ़ का निरीक्षण कर अस्पताल की वर्तमान व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अस्पताल की ऐतिहासिक पहचान को बनाए रखते हुए आधुनिक स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा। मंत्री ने जीवन दीप समिति को निर्देश दिए कि स्टाफ की कमी दूर करने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत 50 लाख रुपये का प्रस्ताव तत्काल भेजा जाए। इसके साथ ही उन्होंने 1947 में निर्मित एक्स-रे भवन को संरक्षित रखते हुए आवश्यक मरम्मत कार्य कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान ओपीडी में मरीजों और चिकित्सकों से बातचीत करते हुए मंत्री ने आयुष्मान भारत योजना का अधिकतम लाभ जरूरतमंदों तक पहुंचाने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने पात्र मरीजों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने और उसके माध्यम से उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ करने के लिए मंत्री ने संस्थागत प्रसव की गुणवत्ता सुधारने हेतु स्टाफ नर्सों को दिशा-निर्देश दिए। साथ ही सिविल अस्पताल में सिजेरियन ऑपरेशन सुविधा शुरू करने के लिए ऑपरेशन थिएटर को शीघ्र तैयार करने के आदेश भी दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, वरिष्ठ समाजसेवी टीके चंदेल, गोरेलाल वर्मा सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम टंकेश्वर साहू, सीएमएचओ डॉ.आशीष शर्मा, बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन, डीपीएम सोनल ध्रुव, बीपीएम आकाश तंबोली सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page