सेवानिवृत्त से पहले शिक्षक ने लगाया डीईओ ऑफिस के लिपिक पर मनमानी का आरोप

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। जिले के पाड़ादाह हाईस्कूल के क्रीड़ा शिक्षक बिमल सिंह बैस जो आगामी अक्टूबर माह में सेवानिवृत्त होने वाले हैं ने जिला शिक्षा कार्यालय के डीलिंग क्लर्क पर गंभीर आरोप लगाए हैं। श्री बैस का कहना है कि सेवा निवृत्ति से पहले किए जाने वाले दस्तावेजी कार्यों में जानबूझकर अड़चनें डाली जा रही हैं जिससे वे मानसिक और आर्थिक रूप से परेशान हो रहे हैं। बिमल सिंह बैस ने बताया कि उन्होंने स्कूल स्तर पर कार्यभार और विभागीय जिम्मेदारी दूसरे शिक्षक को सौंपने के बाद अपने सेवानिवृत्ति दस्तावेज जिला शिक्षा कार्यालय में प्रस्तुत किए। नियम अनुसार इन दस्तावेजों को जांच के बाद संभागीय कार्यालय दुर्ग भेजा जाना था लेकिन बार-बार आपत्तियाँ लगाकर फाइल वापस की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि मांगी गई राशि का भुगतान करने के बाद भी उन्हें अनावश्यक रूप से दौड़ाया जा रहा है। “35 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्ति के समय इस तरह की मनमानी बेहद दुखद है।

मामले पर स्पष्टीकरण देते हुए डीलिंग क्लर्क उमराव रजक ने कहा कि शिक्षक द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों में कई कागजात अधूरे थे जिन्हें पूर्ण कराने के लिए आपत्ति लगाई गई। उनका कहना है कि कोई देरी नहीं की गई है और प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद फाइल संभागीय कार्यालय को भेज दी जाएगी।

लगातार आपत्तियों और मानसिक दबाव से त्रस्त होकर अब शिक्षक श्री बैस ने विभागीय अधिकारियों के समक्ष लिखित शिकायत दर्ज कराने की तैयारी की है।

Exit mobile version