
सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वाकांक्षी सरस्वती साइकिल योजना के तहत ब्लॉक के बफरा, मड़ौदा और अतरिया हाईस्कूल की कक्षा 9वीं की छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरों पर खुशी झलक उठी। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और सांसद संतोष पांडे के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब उन्हें स्कूल आने-जाने में कोई कठिनाई नहीं होगी। साइकिल मिलने से न केवल समय की बचत होगी बल्कि सुरक्षा की दृष्टि से भी यह योजना अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विक्रांत सिंह ने कहा कि बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने में सरस्वती साइकिल योजना मील का पत्थर साबित हो रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि बेटियां आत्मनिर्भर बनें और बिना किसी बाधा के शिक्षा प्राप्त करें। उन्होंने छात्राओं से कहा कि वे साइकिल का सदुपयोग करते हुए शिक्षा में निरंतर आगे बढ़ें और अपने परिवार व समाज का नाम रोशन करें। कार्यक्रम में हरप्रसाद वर्मा, देवकुमार सेन, जमुना कुर्रे, नरेश कुर्रे, बिमला वर्मा, जितेंद्र वर्मा, मुकेश वर्मा, केशव वर्मा और नरेश वर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। ग्रामीणों और अभिभावकों ने भी इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि इससे बालिकाओं की शिक्षा को नया आयाम मिलेगा।