सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को प्रभारी मंत्री ने किया सम्मानित
सांसद, विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने प्रतिभागियों को किया प्रोत्साहित
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. संघर्ष मंच के तत्वाधान में जिले के सुधि युवाओं द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2024 का पुरस्कार वितरण समारोह जिले के प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता सांसद संतोष पांडेय ने की वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा, जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिपं सभापति विप्लव साहू व घम्मन साहू, सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, नपा अध्यक्ष गिरिजा चंद्राकर, संघर्ष मंच के संयोजक अनुराग शांति तुरे व समाजसेवी टीलेश्वर साहू उपस्थित थे। सर्वप्रथम छत्तीसगढ़ महतारी व मां सरस्वती के तैलचित्र के समक्ष पूजा-अर्चना कर समारोह का शुभारंभ किया गया वहीं संघर्ष मंच के अध्यक्ष टोमेश साहू व सचिव चंद्रशेखर रजक के संयोजन में मंच के उत्साही युवक-युवती ने अतिथियों का आत्मीय अभिनंदन किया। ज्ञात हो कि मंच के संयोजन में आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में जिलेभर के कुल 4773 विद्यार्थी सम्मिलित हुये थे। तीन वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता के टॉप 10 विजेताओं को अतिथियों ने पारितोषक राशि, प्रमाण पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुये प्रभारी मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि विद्यालय में पढ़ाई के साथ ही छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये तैयार होना आवश्यक है, आज का युग प्रतियोगिता का युग है। इसलिये सभी छात्रों को सजग रहकर अपनी सफलता के लिये बेहतर अध्ययन करना जरूरी है। सांसद संतोष पांडेय ने विजयी प्रतिभागियों को बधाई दी वहीं सभी छात्र-छात्राओं को भविष्य में और बेहतर प्रयत्न करने प्रोत्साहित किया। विधायक यशोदा वर्मा, जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह सहित अन्य अतिथियों ने भी छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं दी। समारोह में विशेषतौर पर भाजपा नेता रामाधार रजक, विकेश गुप्ता, विनय देवांगन, अजय जैन, तोपसिंह राजपूत, आयश सिंह बोनी सहित प्रतिनिधि मौजूद थे।
तीन वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता के टॉप-30 छात्रों को किया गया सम्मानित
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता तीन वर्गों में विभक्त थी जिसमें सभी वर्ग से टॉप-10 और कुल टॉप-30 विद्यार्थियों को मंच से सम्मानित किया गया। 8-13 वर्ष की आयु वर्ग में छात्र विनय वर्मा, लौकिक सोनी, त्रिवेणी वर्मा, नम्रता वर्मा, काव्या साहू, डिकेश्वरी वर्मा, भूमिका कुर्रे, झरना देवांगन, चुयक्ष साहू व क्षमा वर्मा वहीं 14-18 वर्ष आयु वर्ग में छात्र टकेन्द्र पटेल, नंदनी साहू, शिवानी साहू, रॉयल वर्मा, चुम्मन लाल साहू, चंद्रकुमार वर्मा, भोज वर्मा, टिंकल टांडेकर, अमित साहू, हिमेश देवांगन तथा 18-28 वर्ष आयु वर्ग में छात्र गुलाब दास साहू, देवेश कुमार साहू, योगेश साहू, सुरेन्द्र वर्मा, चंद्रेश कुमार साहू, सेरेना नगपुरे, क्षमता साहू, मनीष देव पटेल, उमेश्वर व ममता देवांगन को क्रमशः अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। समारोह में विशेषतौर पर आयोजन समिति के टोमेश साहू, गजेन्द्र जंघेज, नंदकुमार देवांगन, चंद्रशेखर रजक, महेश्वरी देवांगन, गंगाधर साहू, परसराम साहू, हेमंत उपाध्याय, वंदना टांडेकर, टावेन्द्र साहू, नंदकुमार देवांगन, मनीषा देवांगन, अमित कुमार डेहरिया, दामिनी टांडेकर, रूपेन्द्र साहू, अहिताब सोनी, डिगेश्वरी साहू, मनोज साहू, दुलारी सिन्हा, मोहित कुमार, हरेन्द्र साहू, खेमराज बंजारे, हिरावल साहू, बोधन पटेल, वीरेन्द्र महिमा, लोकेश साहू, धर्मेन्द्र साहू, भूपेन्द्र वर्मा, योगेश चंदन, पूर्णिमा साहू, डिंपल टांडेकर, योगेन्द्र निषाद, टिकेश यादव सहित विद्यार्थी मौजूद थे।