है हिम्मत तो सांसद से पूछे भाजयुमो की 16 करोड़ नौकरी कहां है- राहुल तिवारी

भाजपाइयों के नियत में खोट एक तो चोरी और ऊपर से सीना जोरी
सत्यमेव न्यूज़/छुरिया. जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाते हुये कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा अगर सच में युवाओं की हितैषी है तो उन्हें केंद्र सरकार से पूछना चाहिये कि आज 8 साल बीत जाने के बाद बेरोजगारी दर अपनी चरम सीमा पर है. मोदी सरकार द्वारा प्रतिवर्ष दो करोड़ के हिसाब से 8 वर्ष में दी जाने वाली 16 करोड़ नौकरी कहां है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर साल 2 करोड़ के विशाल रोजगार के अवसर पैदा करने का वादा करके बेरोजगारों की भावनाओं पर खेलकर सत्ता में आये थे, जो कि अमल में नहीं आया. मोदी सरकार की विनाशकारी नीतियों के कारण देश के सामने अन्य समस्याओं के साथ बेरोजगारी आज अपने उच्चतम स्तर पर बनी हुई है. भाजयुमो के कार्यकर्ता बेरोजगारी भत्ता के नाम पर विधायक कार्यालय का घेराव करते हुये नौटंकी कर रहे हैं. इन्हें सांसद का घेराव करके पूछना चाहिये की 16 करोड़ नौकरियां कहां है.
भाजपा सरकार केवल नफरत बांटो और राज करो की राजनीति से घिरी हुई है और उसके पास समावेश और विकास के मुद्दों के लिये समय नहीं है. प्रवक्ता राहुल तिवारी ने कहा देश में सबसे कम बेरोजगारी दर के मामले में छत्तीसगढ़ शीर्ष से दूसरे स्थान पर है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी (सीएमआईई) द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार अप्रैल-2022 में छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर 0.6 प्रतिशत दर्ज किया गया है. भूपेश सरकार के फैसलों का असर दिख रहा है. राज्य के इतिहास में अब तक का यह न्यूनतम स्तर पर है जबकि राष्ट्रीय बेरोजगारी दर का आंकड़ा मार्च के मुक़ाबले 0.9 प्रतिशत बढक़र 7.8 प्रतिशत पर जा पहुंचा है. राज्य में बनाई गई नीतियों की वजह से छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी दर लगातार कम हो रही है. राज्य में हुये नवाचार से रोजगार के नये अवसर पैदा हुये और हर हाथ को काम मिला रहा है जिससे प्रदेश में बेरोजगारी दर में लगातार गिरावट आ रही है.