Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
राजनांदगांव

अंडर ब्रिज मार्ग की सुविधा हुई बहाल, शहरवासियों ने मार्ग से आना-जाना प्रारंभ किया

सब के सहयोग से बंद मार्ग प्रारंभ हुआ – नवाज

सत्यमेव न्यूज़/डोंगरगढ़. रेलवे चौक, बुधवारी पारा व कालका पारा के रहवासियों के लिए सुगम मार्ग कहलाने वाला अंडर ब्रिज मार्ग नवरात्र के प्रथम दिन से प्रारंभ कर दिया गया. बंद मार्ग के प्रारंभ करने के पूर्व रेलवे से स्वीकृति मिलने से लेकर पालिका प्रशासन से युद्ध स्तर पर कार्य करवाने में, जिला कलेक्टर डोमन सिंह, कांग्रेस नेता नवाज खान, व्यापारी बंधु व पालिका प्रशासन का अहम योगदान रहा है. 3 वर्षों से बंद अंडर ब्रिज मार्ग के प्रारंभ होने से शहरवासियों ने प्रसन्नता व्यक्त की है. कांग्रेस नेता व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष नवाज खान ने कहा है कि बंद अंडर ब्रिज मार्ग के पुनः प्रारंभ करने के प्रयास में स्थानीय व्यापारियों, शहरवासियों, रेलवे प्रशासन, जिला प्रशासन, नगर पालिका प्रशासन का महत्वपूर्ण योगदान मिलने पर यह कार्य संभव हो पाया है.

ज्ञात हो कि शहरवासियों को अंडर ब्रिज मार्ग की सुविधा 3 वर्ष पूर्व, तत्कालीन सांसद अभिषेक सिंह के अथक प्रयास एवं तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष तरुण हथेल की सक्रियता से संभव हो पाया था किंतु रेलवे की तीसरी व चौथी लाइन निर्माण के दौरान विगत 3 वर्षों से अंडर ब्रिज मार्ग को रेलवे द्वारा पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. इन 3 वर्षों में बुधवारी पारा, कालका पारा, रेलवे चौक के रहवासियों, व्यापारियों, छात्र छात्राओं को जिन कठनाइयों से गुजरना पड़ा है वह वे ही जानते हैं. मार्ग के पुनः प्रारंभ होने से स्कूली छात्र छात्राओं से लेकर आम जनों को आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी.

मार्ग निर्माण में पालिका ने खर्च किए थे 29 लाख रुपए

3 वर्ष पूर्व रेलवे से स्वीकृति मिलते ही अंडरब्रिज मार्ग को सुगम बनाने के लिए पालिका की ओर से लगभग 29 लाख रुपए खर्च किया गया था. जिसका उपयोग मात्र 3 वर्ष ही किया जा सका. आज की स्थिति में 29 लाख रुपए का नुकसान पालिका को उठाना पड़ा है. क्योंकि फिर से लगभग 25 लाख रुपया की लागत से सुगम मार्ग निर्माण में खर्च होना संभावित बताया जा रहा है.

पालिका कर्मचारियों का भरपूर सहयोग मिला – सीएमओ

नगर पालिका सीएमओ प्रमोद शुक्ला ने कहा है कि नवरात्रि के पूर्व मार्ग को प्रारंभ करना कठिन चुनौती थी, पालिका अध्यक्ष के मार्ग दर्शन व कर्मचारियों के मिले भरपूर सहयोग से यह संभव हो पाया.

मार्ग के प्रारंभ होने से लोगों को राहत मिलेगी- सन्नी भाटिया

बुधवारी पारा निवासी सन्नी भाटिया ने कहा है कि मार्ग के प्रारंभ होने से आम जनों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, व्यापार-व्यवसाय में बढ़ोतरी होगी.

छात्र छात्राओं को सुविधा मिलेगी – अंबर श्यामकर

कालका पारा निवासी अंबर श्याम कर ने कहा है कि स्कूल में अध्ययनरत स्कूली छात्र छात्राओं सहित कालका पारा, बुधवारी पारा, रेलवे कॉलोनी के रहवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी.

रेलवे चौक के व्यवसायियों को लाभ होगा- हरजीत भाटिया

रेलवे चौक के व्यवसाई हरजीत भाटिया ने मार्ग के प्रारंभ होने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि रेलवे चौक के व्यवसायियों को निश्चित रूप से इसका लाभ मिलेगा. लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page