सरपंच-सचिव पर लाखों की हेराफेरी के आरोपों की पड़ताल शुरू

सत्यमेव न्यूज मनोहर सेन जालबांधा। ग्राम पंचायत जालबांधा में पंचायत निधि के दुरुपयोग और फर्जी बिल लगाकर लाखों रुपये की हेराफेरी के आरोपों की जांच शुरू हो गई है। शिकायत के बाद जनपद पंचायत खैरागढ़ का जांच दल शनिवार को ग्राम जालबांधा पहुंचा और संबंधित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। ग्रामीणों ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत खैरागढ़-छुईखदान-गंडई को लिखित शिकायत देकर सरपंच और सचिव पर बीते छह महीनों में पंचायत राशि का दुरुपयोग करने के गंभीर आरोप लगाए थे। शिकायत में कहा गया है कि पंचायत निधि से मदिरा दुकान संचालन के लिये भवन निर्माण में 7.90 लाख रुपये का बिल लगाया गया है जबकि वास्तविक लागत इससे काफी कम है। यह कार्य बिना पंचायत प्रस्ताव पारित किए किया गया बताया गया है। इसी प्रकार गली मरम्मत के नाम पर 99,000 रुपये, वार्ड क्रमांक 1 में नाली मरम्मत के लिए 33,000 रुपये तथा गली लाइट लगाने के लिए 35,000 रुपये का फर्जी बिल लगाकर राशि आहरण किए जाने की शिकायत की गई है। जांच दल ने शिकायतकर्ता, ग्रामीणों, सरपंच और सचिव से बयान लिए तथा कार्य स्थलों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने कहा कि जांच रिपोर्ट शीघ्र तैयार कर जिला पंचायत को सौंपी जाएगी। ग्रामीणों ने मांग की है कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर पंचायत निधि के दुरुपयोग पर रोक लगाई जाए।

Exit mobile version