सत्कर्म दिवस पर खैरागढ़ सिविल अस्पताल में हुआ फल वितरण

ब्रह्मलीन प.पू.श्रीसानेदादा की पुण्यतिथि अवसर पर हुआ आयोजन
बीमार मरीजों को पौष्टिक आहार देकर स्वास्थ्य लाभ की हुई कामना
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जीव दया व मानव सेवा के लिये सदैव समर्पित रहे ब्रह्मलीन प.पू.श्रीसानेदादा की 20वीं पुण्यतिथि अवसर पर सत्कर्म दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को सिविल अस्पताल खैरागढ़ में फल वितरण किया गया. विश्व वंदनीय प.पू.श्रीछोटेदादा के शुभाशीष से रविवार को उनके शिष्यजनों ने अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती मरीजों को विविध मौसमी फल सहित पौष्टिक आहार भेंट कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. इस दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एके चौहान, मेडिकल ऑफिसर डॉ.पंकज वैष्णव, शांतिदूत के संयोजक अनुराग शांति तुरे, पत्रकार विनोद वर्मा, विमल बोरकर व हर्षवर्धन रामटेके सहित सेवाभावियों ने जनरल वार्ड, प्रसूता वार्ड, पुरूष वार्ड व पेयिंग वार्ड में स्वास्थ्य लाभ लेने पहुंचे भर्ती मरीजों को फल प्रदान किया और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की तथा बताया कि जीव सेवा तथा मानव सेवा के लिये समर्पित रहे ब्रह्मलीन पूज्य दादाजी की पुण्यतिथि अवसर सत्कर्म दिवस पर देशभर में विविध आयोजन संपन्न होते हैं, इसी कड़ी में संगीत नगरी खैरागढ़ में भी सत्कर्म दिवस मनाया गया.
