Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
पॉलिटिक्स

विधायक ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण कर लगाया शासन-प्रशासन पर आरोप

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. लगातार बारिश के बाद मंगलवार को आयी बाढ़ ने आम नागरिकों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। उक्त बाढ़ की चपेट में आने से नगर के सैकड़ों परिवारों को घर से बेघर होना पड़ा जिसे लेकर विधायक यशोदा वर्मा ने आरोप लगाते हुये शासन-प्रशासन की घोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने ग्रामीण क्षेत्रों व शहर में बिना मुनादी कराये प्रधानपाठ बैराज का गेट खोल दिया जिसकी वजह से सैकड़ों परिवारों को इस विभीषिका का सामना करना पड़ा है। सन 2005 में आमनेर नदी में आयी भयानक बाढ़ के बाद तत्कालीन सरकार ने बाढ़ को रोकने प्रधानपाठ बैराज निर्माण के लिये लगभग 70 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की थी जिसके तहत सिंचाई विभाग के द्वारा उक्त बैराज का घटिया निर्माण कराया गया है जिसके चलते आज आम नागरिकों को परेशानी हो रही है। बैराज में घटिया क्वालिटी का गेट लगाया गया जिसके चलते गेट टूट गया। विभाग द्वारा उक्त गेट की मरम्मत के लिये करोड़ांे की राशि स्वीकृत कर खर्च किया गया फिर भी बैराज भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। बैराज सही तरीके से बना होता तो नगर के विभिन्न वार्डों सहित ग्राम सण्डी, राहुद, धनगांव, कामठा, मड़ौद व बफरा के लोगों को नुकसान का सामना नहीं करना पड़ता।

लोक निर्माण विभाग की उदासीनता व ठेकेदारों की लापरवाही के चलते खैरागढ़ बायपास रोड 15 वर्ष बाद भी नहीं बन पाया है जिसके कारण बाढ़ आने पर खैरागढ़ नगर से विभिन्न गांवों का संपर्क टूट जाता है। राजनांदगांव से कवर्धा जाने वाले राहगीर दिनभर भटकते रहे, यदि बायपास सड़क का निर्माण पूर्ण हो चुका होता तो यह मंजर देखने नहीं मिलता।

विधायक यशोदा वर्मा ने प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया जहां प्रभावितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। 20 साल पहले भी इसी तरह का बाढ़ आया था जहां खैरागढ़ पूरी तरह से जल मग्न हो गया था। बाढ़ से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले वार्ड आम्बेडकर वार्ड, ईतवारी बाजार, शिव मंदिर, धरमपुरा व बख्शी मार्ग हुआ है जहां लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इधर प्रशासन के द्वारा सैकड़ों प्रभावितों को सांस्कृतिक भवन, प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला में ठहराया गया है जहां उन्हें खाने-पीने की सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है। विधायक श्री वर्मा ने उक्त स्थलों का निरीक्षण किया और बेहतर से बेहतर व्यवस्था का आश्वासन दिया।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page