शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिये शिक्षक भगवती प्रसाद सिन्हा सम्मानित

जिला प्रशासन ने किया समारोह पूर्वक सम्मानित
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला मुख्यालय के ऐतिहासिक फतेह मैदान में आयोजित जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला बेहाटोला के प्रधान पाठक भगवती प्रसाद सिन्हा को शिक्षा के क्षेत्र में उनके विशिष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद राजा देवेंद्र प्रताप सिंह और जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह ने उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। यह पुरस्कार श्री सिन्हा को एनईपी 2020 के अंतर्गत मूलभूत साक्षरता और संख्याज्ञान (एफएनएल) पर किए गए विशेष प्रयासों के लिए प्रदान किया गया। उन्होंने विद्यालय में छोटे-छोटे बच्चों की सीखने की दक्षता बढ़ाने के लिए अभिनव और प्रभावी गतिविधियों को लागू किया। उनके कार्यों की सराहना समग्र शिक्षा रायपुर द्वारा भी की गई है और इन्हें राज्य स्तरीय स्वर्णिम 10 वर्ष के पोस्टर में भी स्थान मिला है। ज्ञात हो कि श्री सिन्हा की पहचान नवाचारवादी शिक्षक के रूप में है और वे शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर नए प्रयोगों के साथ रचनात्मक शोध और सरल तरीकों से प्राथमिक शिक्षा को सहज बनाने के लिए प्रयासरत रहे हैं और इसका फायदा क्षेत्र के बच्चों को मिला है। बच्चों को पढ़ाई में रुचि दिलाने और सीखने की प्रक्रिया को रोचक बनाने में उन्होंने विशेष सफलता पाई है।