शिक्षक कांग्रेस ने कलेक्टर व एसपी से की मुलाकात

जिलाधीश को सौंपी जिले की शैक्षिक कार्य योजना
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश, जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारियों ने नवगठित जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के जिलाधीश डॉ.जगदीश सोनकर एवं जिला पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा से मुलाकात कर बधाई दी. इस दौरान राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित व्याख्याता श्रीमती निगार अंजुम खान एवं राज्यपाल सम्मान से पुरस्कृत व्याख्याता कमलेश्वर सिंह ने नवगठित जिले की शैक्षिक कार्य योजना जिलाधीश को प्रस्तुत किया. शैक्षिक कार्य योजना प्रस्तुत करते हुये कमलेश्वर सिंह ने जिले के वार्षिक कैलेंडर में प्रतिमाह प्राथमिक, पूर्व माध्य. एवं हायर सेकंड्री स्कूलों में अध्ययन-अध्यापन के अतिरिक्त शालेय गतिविधियों को शामिल करने, शैक्षिक केलेंडर में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को शामिल करने की जानकारी दी. जिलाधीश डॉ.जगदीश सोनकर ने शिक्षक कांग्रेस के प्रतिनिधियों से रुबरु होते हुये छात्र-छात्राओ को प्रतियोगी परीक्षा के लिये तैयार करने विशेष कोचिंग कक्षा प्रारंभ करने की बात कही.
उन्होंने स्पष्ट रूप से खैरागढ़ जिले को एक शिक्षा हब बनाने के लिये विशेष कार्य योजना बनाने एवं विषय विशेषज्ञों की टीम तैयार करने का आश्वासन दिया. डॉ.सोनकर ने कार्ययोजना को परिणाम तक पहुँचाने विषय विशेषज्ञों की एक गोष्ठी आयोजित कर विशेष चर्चा कराये जाने पर जोर दिया. उन्होंने योजना को मूर्त रूप देने शिक्षकों को प्रोत्साहित किया. शिक्षक कांग्रेस के प्रतिनिधियों ने जिलाधीश को आश्वस्त किया कि खैरागढ़ को शिक्षा के क्षेत्र में राज् य एवं राष्ट्रीय स्तर में विशेष पहचान दिलाने प्रयास में जिला प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य करने को तैयार हैं. जिलाधीश ने खैरागढ़ एवं छुईखदान के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों को शीघ्र ही निर्देश जारी करने कहा. इस अवसर पर शिक्षक कांग्रेस के प्रदेश सचिव सुनील कुमार गुनी, गिरवर कोसरे, कुणाल टंडन, अखिलेश श्रीवास्तव, डॉ.विभाष पाठक, ब्लॉक अध्यक्ष योगेंद्र कर्महे, डॉ.दीपाली सिंह, डॉ.निकेता सिंह, श्रीमती प्राची पाठक, राजेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष मोरेश्वर वर्मा, ब्लॉक उपाध्यक्ष रामेश्वर वर्मा, कार्यकारिणी सदस्य रमेश कुमार साहू, ब्लॉक सहसचिव ललित साहू, अजय सिंह राजपूत, ब्लॉक सचिव भीखमदास व हिमांशु झा सहित शिक्षक उपस्थित रहे.