Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
राजनांदगांव

शासकीय पॉलीटेक्रिक खैरागढ़ के 500 छात्र-छात्राओं ने संभागायुक्त कांवरे को सौंपा ज्ञापन

पॉलीटेक्रिक में नवीन जिला कार्यालय बनाये जाने से छात्रों को सताने लगी चिंता

52 कमरों के अधिग्रहण के बाद केवल 16 कमरे अध्ययन-अध्यापन के लिये बचे

दुर्ग संभागायुक्त से अध्ययन के लिये अतिरिक्त कमरों की छात्रों ने की है मांग

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. नगर के शासकीय पॉलीटेक्रिक में नवीन जिला कार्यालय बनाये जाने के बाद पर्याप्त जगह को लेकर चिंतित संस्था के 500 छात्र-छात्राओं ने दुर्ग संभागायुक्त श्री कांवरे को ज्ञापन सौंपा है. ज्ञापन के माध्यम से छात्रों ने पॉलीटेक्रिक में प्रशासनिक अधिग्रहण पश्चात संस्था के दुरूस्तीकरण की मांग रखी है. सौंपे ज्ञापन में छात्रों ने बताया है कि कलेक्ट्रेट के संचालन के लिये पॉलीटेक्रिक का दो तिहाई हिस्सा अधिग्रहण किया जा चुका है, इस तरह संस्था के 52 कमरों के अधिग्रहण उपरांत पॉलिटेक्निक में अध्यापन, प्रयोगशाला व प्रसाधन के लिये केवल 16 कमरे ही शेष बचे हैं.

यह खबर भी पढ़े………मुख्यमंत्री के आमसभा की तैयारी हुई शुरू

पॉलीटेक्रिक में होती है पांच अलग-अलग ब्रांचों की पढ़ाई

छात्रों ने बताया कि पॉलीटेक्रिक संस्था उन अग्रणी संस्थाओं में से है जहां पर वर्तमान में 5 ब्रांचों यथा मेटलर्जी, मैकेनिकल, कम्प्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन का शिक्षण संचालन होता है जिसमें वर्तमान में लगभग 500 छात्र-छात्राएं अध्यनरत है जहां पर हर साल अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को देश के विभिन्न कंपनियों में प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाता रहा है. हमारी संस्था का संचालन तकनीकी शिक्षा पर आधारित है जिसके अंतर्गत सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक शिक्षा पर जोर दिया जाता है. संस्था में अधिग्रहण उपरांत प्रयोगशाला एवं प्रसाधन के लिये अतिरिक्त कक्षा की अत्यधिक आवश्यकता है. उक्त संस्था के संचालन के लिये शासन द्वारा बालिका छात्रावास एवं बालक छात्रावास के भवन को चिन्हित किया गया है जिसके अंतर्गत बालिका छात्रावास में लाइबे्ररी एवं प्राचार्य कार्यालय के अतिरिक्त स्टाफ रूम व अन्य कार्यालयीन कार्य के लिये उपयोग में लाया जा रहा है. बालक छात्रावास जो कि 20 वर्ष पूर्व जर्जर घोषित हो चुका है जिनके कमरे अध्यापन कार्य की दृष्टि से छोटे है जिसका मरम्मत उपरांत उपयोग करना छात्र-छात्राओं के लिये जोखिम भरा हो सकता है. पूर्व में खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी के समक्ष इस विषय को लेकर अवगत कराया गया था जिस पर उन्होंने पूरा आश्वासन दिया था कि कक्षा संचालन के लिये पर्याप्त कमरों की व्यवस्था करायी जायेगी परन्तु आज तक इस पर कोई विचार नहीं किया जा सका है और न ही मांग के अनुरूप कोई व्यवस्था की गई है. उक्त बातों को ध्यान में रखते हुये छात्रों ने निवेदन किया है कि हम सब छात्र-छात्राओं के उज् जवल भविष्य एवं तकनीकी शिक्षा के उच् च गुणवत्ता में बाधा न हो इसके लिये पर्याप्त कक्षाओं, प्रयोगशाला एवं प्रसाधन की व्यवस्था यथाशीघ्र किया जाये जिससे संस्था का संचालन सुचारू रूप से हो सके.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page