Advertisement
KCG

शासकीय कर्मचारी घोषित करने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने निकाली रैली

कलेक्टर को ज्ञापन सौंप मांग पूरी करने की बात कही

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं को शासकीय कर्मचारी घोषित करने तक कलेक्टर दर पर मानदेय बढ़ाने सहित 6 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल पर बैठी केसीजी जिले की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने रैली निकालकर प्रदर्शन किया और कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने बताया है कि वर्तमान में छग प्रदेश की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं की स्थिति अत्यंत दयनीय है जिसका कारण उनका मानदेय कम होना है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही तत्काल आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का मानदेय बढ़ाने वादा किया गया था लेकिन कांग्रेस सरकार का 4 वर्ष का कार्यकाल बीत जाने के बाद भी वादे के अनुरूप आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का मानदेय नहीं बढ़ाया गया जिससे नाराज होकर सभी कार्यकर्ता-सहायिका अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठी हैं. ज्ञापन सौंपने से पहले शुक्रवार को सभी कार्यकर्ता व सहायिका धरना स्थल से पैदल रैली निकाली और बख्शी मार्ग व ईतवारी बाजार से मुख्य मार्ग होते हुये रैली कलेक्ट्रेट पहुंची जहां कलेक्टर की अनुपस्थिति में संयुक्त कलेक्टर सुनील शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया.

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page