शताक्षी देवव्रत सिंह ने नवनियुक्त कुलपति प्रो.लवली शर्मा से की सौजन्य मुलाकात

विश्वविद्यालय के संस्थापक परिवार की ओर से किया स्वागत
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की नवनियुक्त कुलपति प्रो.लवली शर्मा से विश्वविद्यालय के संस्थापक परिवार की सदस्य व जिला पंचायत सदस्य शताक्षी देवव्रत सिंह ने सौजन्य मुलाकात कर उनका स्वागत किया। शताक्षी ने नवनियुक्त कुलपति प्रो.शर्मा को इससे पहले राजपरिवार और खैरागढ़ के वरिष्ठ नागरिको की संगीत विश्वविद्यालय के द्वारा पूर्व में उपेक्षा करने की बात रखी और विश्वविद्यालय के रखरखाव, जीर्णशीर्ण स्थिति में सुधार के विषय में विस्तार से चर्चा की जिस पर नवनियुक्त कुलपति प्रो.लवली शर्मा ने सबके यथोचित सम्मान की बात की और कहा की उनके कार्यकाल में किसी की भी उपेक्षा नहीं होगी और संगीत विश्वविद्यालय में शिक्षण सहित समस्त शैक्षणिक कार्य बेहतर तरीके से संपादित होंगे। इस दौरान लाल राजेंद्र सिंह व यतेंद्रजीत सिंह उपस्थित थे।