Advertisement
छत्तीसगढ़

व्याख्याता (एलबी) का प्राचार्य पद पर पदोन्नति करने जल्द जानकारी अपडेट करें सरकार- कमलेश्वर

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छग व्याख्याता (एलबी) संघ संचालक लोक शिक्षण संचालनालय छग रायपुर द्वारा व्याख्याता ईएलबी एवं टीएलबी की 01.04.2023 की स्थिति में अंतिम वरिष्ठता सूची जारी कर 25 जून तक दावा आपत्ति मंगाई है जो कि स्वागत योग्य है. छग व्याख्याता (एलबी) संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश्वर सिंह राजपूत ने यह आशंका जाहिर की है कि व्याख्याता (एलबी) संवर्ग में उठ रहे असन्तोष की भावना को दबाने के लिये कोई शिगूफा तो नहीं छोड़ा गया है? कमलेश्वर सिंह ने स्कूल शिक्षा विभाग से मांग की है कि यदि वास्तव में प्राचार्य के पद पर पदोन्नति की कार्यवाही करनी है तो प्राचार्य के कुल स्वीकृत पद में से 30 प्रतिशत पदों की संख्या के अनुपात में 30 जून तक 1998 से आज पर्यंत तक नियुक्त और वर्तमान में कार्यरत व्याख्याता (ईएलबी) लगभग 801 पद, व्याख्याता (टीएलबी) 350 की पिछले 5 वर्ष की गोपनीय चरित्रावली एवं आर्थिक संपदा की जानकारी मगायें जैसे पुराने व्याख्याताओं का मगाये जा रहे हैं.

श्री सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा है कि एक सहायक शिक्षक (पंच./ननि.) रहते हुये 7 वर्ष में शिक्षक पद में तथा शिक्षक पद से व्याख्याता (पंच./ननि.) के पद पर पदोन्नत होकर 1998 से नियुक्त व्याख्याता के बराबर वेतन ले रहा है. सहायक शिक्षक, प्राथमिक शाला प्रधान पाठक व पूर्व मा.शाला में शिक्षक तथा एक शिक्षक, पूर्व मा.शाला में प्रधान पाठक और व्याख्याता बन गये हैं और उस पद का वेतन प्राप्त कर रहे हैं वहीं 1998 से नियुक्त व्याख्याता (एलबी) को ना तो एक ही पद में 10 वर्ष पूर्ण तिथि में उच् चतर वेतन मान दिया गया और ना तो पदोन्नति दी गई है. कमलेश्वर सिंह ने स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर मांग की है कि हायर सेकंडरी स्कूलों में रिक्त प्राचार्य के पद पर माह जुलाई में पदोन्नति से पूर्ण कर दिया जाये ताकि शालाओं में पूर्ण कालिक प्राचार्य के द्वारा उच् च शिक्षा की गुणवत्ता के लक्ष्य को प्राप्त कर सके. उन्होंने पदोन्नति से वंचित सभी वर्ग के शिक्षक (एलबी) संवर्ग को जो एक ही पद पर पूर्व सेवा को जोडक़र 10 वर्ष पूर्ण कर लिये हैं उन्हें प्रथम उच् चतर वेतनमान तथा 20 वर्ष पूर्ण करने वालों को द्वितीय उच् चतर वेतनमान देने का आदेश प्रसारित करने की मांग की है.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page