वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी खैरागढ़ ने पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज को सौंपे हस्ताक्षर प्रपत्र

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के तहत जिला कांग्रेस कमेटी खैरागढ़-छुईखदान-गंडई द्वारा संकलित हस्ताक्षरयुक्त प्रपत्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दीपक बैज को रायपुर स्थित राजीव भवन में सौंपे गए। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मुढ़ीपार के अध्यक्ष कोमल साहू, महामंत्री चंद्रेश यदु एवं मंडल उपाध्यक्ष रिंकू गुप्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेसजनों ने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में आवाज बुलंद की और लोकतंत्र की रक्षा के लिए जनता से एकजुट होने का आह्वान किया।

Exit mobile version