Advertisement
KCG

जिले से बाहर के संदिग्ध लोगों का पुलिस ने फिंगर प्रिन्ट लेकर किया चरित्र सत्यापन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. एसपी त्रिलोक बंसल, एएसपी नेहा पांडे के निर्देशन पर एसडीओपी लालचंद मोहले के दिशा-निर्देश में वर्तमान समय में हो रही घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुये, थाना प्रभारियों के नेतृत्व में थाना पुलिस द्वारा अपराधिक गतिविधियों एवं सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में 25 अगस्त को केसीजी जिला के थाना क्षेत्रांतर्गत संचालित देशी शराब दुकान, विदेशी शराब दुकान में कार्यरत सभी कर्मचारियों का फिंगर प्रिंट लिया गया व चरित्र सत्यापन किया गया तथा बाहर से समान बेचने आये बाहरी व्यक्तियों का फिंगर प्रिन्ट लिया गया एवं होटल, लॉज, ढ़ाबा को चेक किया गया। जिले में लगातार बाहर से आये समान बेचने वाले लोगों का फिंगर प्रिंट लेकर सुरक्षा के दृष्टिकोण से पड़ताल की जा रही है। एसपी श्री बंसल द्वारा मामले को लेकर अपील की गई है कि यदि किसी भी सामान बेचने वाले बाहरी अथवा संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पता चलता है तो तत्काल नजदीकी थानों अथवा जिला कंट्रोल रुम नंबर 9479247401 पर सूचित करे ताकि समय रहते किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाओं से बचा जा सके।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page