वेसलियन स्कूल खैरागढ़ में ‘ग्रीन डे’ का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

प्राचार्य सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी पर्यावरण संरक्षण के लिए दिया संदेश

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़ वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल खैरागढ़ में ‘ग्रीन डे’ का भव्य आयोजन उत्साह और जोश के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना और ‘हरित पृथ्वी’ के संकल्प को मजबूत बनाना था। विद्यालय के प्राचार्य एस. मसीह के मार्गदर्शन में आयोजित इस अवसर पर छात्र-छात्राएं हरे परिधानों में सजे-धजे नजर आए। हाथों में हरे गुब्बारे और स्वयं निर्मित हरी कलाकृतियों के साथ बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। पौधारोपण और पौध संरक्षण पर आधारित प्रदर्शनी ने नन्हे कलाकारों की रचनात्मकता और पर्यावरण के प्रति उनकी संवेदनशीलता को प्रदर्शित किया।

शिक्षकगण खासतौर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं भी हरे परिधान पहनकर कार्यक्रम में शामिल हुई और बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। मंच से “हरित धरा, स्वच्छ जीवन” का संदेश गूंजता रहा, जिसे सभी ने बड़े मनोयोग से अपनाया। कार्यक्रम का समापन पौध संरक्षण की शपथ और प्रेरणादायक संदेशों के साथ हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिवार के साथ बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं अभिभावक उपस्थित रहे।