Uncategorized

विवेकानंद पब्लिक स्कूल में विवेकानंद जयंती समारोह एवं वार्षिक उत्सव उत्साहपूर्वक संपन्न

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। विवेकानंद पब्लिक स्कूल खैरागढ़ में स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह 2026 एवं वार्षिक उत्सव अत्यंत हर्षोल्लास एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शिक्षा, संस्कार, अनुशासन एवं पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रेरक संदेश दिए गए।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वन मंडल अधिकारी पंकज राजपूत ने अपने सारगर्भित एवं प्रेरणादायी उद्बोधन में कहा कि बच्चों के जीवन को संवारने में प्रथम शिक्षक माता-पिता होते हैं। उन्होंने पालकों को आगाह करते हुए कहा कि बच्चों के सामने किसी भी प्रकार का गलत आचरण नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि उसका सीधा और त्वरित प्रभाव बच्चों के मन-मस्तिष्क पर पड़ता है। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों के लिए शिक्षक का जीवन आदर्शों से परिपूर्ण होना चाहिए, क्योंकि शिक्षक ही बच्चों के चरित्र निर्माण की आधारशिला रखते हैं।
पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मुख्य अतिथि ने बच्चों को अपने जीवन में कम से कम 25 वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक राजनांदगांव के अध्यक्ष सचिन बघेल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में विद्यालय की पच्चीस वर्षों की विकास यात्रा का उल्लेख करते हुए कहा कि विवेकानंद पब्लिक स्कूल ने शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है। उन्होंने विद्यालय में जरूरतमंद एवं कम आय वर्ग के विद्यार्थियों के लिए संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा शिक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा, समर्पण और अनुशासन की प्रशंसा की। साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती पूजा पांडे, माध्यमिक विभाग की प्राचार्य श्रीमती पूजा ध्रुव, बड़ी संख्या में पालकगण, छात्र-छात्राएं एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यालय के प्रयासों को प्रेरणादायी बताया। कार्यक्रम के समापन पर संस्था के सचिव पं.मिहिर झा ने समस्त अतिथियों, पालकों एवं उपस्थित जनसमुदाय के प्रति आभार व्यक्त किया।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page