वायरल संदेश से बढ़ा विवाद: सतनामी समाज ने भाजपा नेता देवांगन पर की कड़ी कार्रवाई की मांग

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिला पंचायत सभापति भुवनेश्वरी देवांगन के पति और ठेलकाडीह क्षेत्र के भाजपा नेता जीवन देवांगन एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से कथित रूप से 30 हजार रुपये की अवैध वसूली के आरोपों के बीच अब एक नया मुद्दा उभर आया है। सोशल मीडिया पर उनका एक व्हाट्सऐप संदेश वायरल होने के बाद स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई है। विवाद उस समय गहरा गया जब जीवन देवांगन ने भाजपा मंडल ठेलकाडीह के व्हाट्सऐप समूह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कठोर शब्दों में संदेश भेजा। अपने संदेश में उन्होंने दोनों कार्यकर्ताओं पर सूचना के अधिकार संबंधी जवाब देने में लापरवाही और गरीब बच्चों का भोजन छीनने जैसे गंभीर आरोप लगाए। हालांकि बाद में यह संदेश ग्रुप से डिलीट कर दिया गया लेकिन उससे पहले ही उसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में तेजी से फैल गया। मामले ने तब नया मोड़ लिया जब संदेश में प्रयुक्त गुरु घंटाल शब्द को सतनामी समाज ने अपने धर्मगुरु एवं राज्य के कैबिनेट मंत्री खुशवंत साहेब का अपमान बताया। समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यह टिप्पणी उनकी धार्मिक और सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है। समाज ने इसे जानबूझकर किया गया धार्मिक अपमान करार देते हुए जीवन देवांगन के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि जीवन देवांगन पूर्व में भी कई विवादों में घिर चुके हैं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने पहले ही उनके खिलाफ प्रताड़ना व अवैध मांगों की शिकायतें दर्ज कराई हैं। समाज का कहना है कि ऐसी घटनाएं सामाजिक सौहार्द को प्रभावित करती हैं और प्रशासन को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है। उधर एसपी कार्यालय और ठेलकाडीह थाना ने पुष्टि की है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की शिकायतों की जांच पहले से जारी है। मंत्री कार्यालय से भेजी गई रिपोर्ट के आधार पर दो लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। अब वायरल संदेश और सतनामी समाज के आरोपों के बाद प्रकरण में एक और महत्वपूर्ण पहलू जुड़ गया है जिस पर पुलिस ने गंभीरता से कार्रवाई के संकेत दिए हैं। लगातार बढ़ते विवाद, राजनीतिक हलचलों और सोशल मीडिया की गर्मागर्म बहसों के बीच यह मामला प्रदेश की राजनीतिक और सामाजिक परिदृश्य में प्रमुख सुर्खियों का विषय बना हुआ है।