राष्ट्र स्तरीय टूर्नामेंट में खैरागढ़ की तीन महिला खिलाडिय़ों का चयन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. संबलपुरस ओडिशा में आयोजित राष्ट्र स्तरीय टूर्नामेंट में खैरागढ़ की तीन महिला खिलाडिय़ों का चयन हुआ है. जानकारी अनुसार हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग फुटबॉल टीम के लिये चयनित न्यू दंतेश्वरी स्पोर्टिंग क्लब खैरागढ़ की महिला खिलाड़ी अंजली जंघेल ग्राम खमतराई, लूनिधि वर्मा ग्राम कांचरी व प्रिया वर्मा ग्राम कुसियारी ने हाल ही में दुर्ग स्थित रविशंकर स्टेडियम में चयन स्पर्धा में भाग लिया था जिसके आधार पर इन तीनों महिला खिलाडिय़ों का चयन संबलपुर ओडिशा में आयोजित टूर्नामेंट के लिये हुआ है.

अपनी प्रतिभा का कौशल दिखाने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय की टीम शनिवार को रवाना हुई. खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर क्लब के सचिव व वरिष्ठ फुटबाल कोच जमीर कुरैशी, अध्यक्ष सुशीलकांत पांडे, प्रबल खत्री, कन्हैया पटेल, अभिलेख सिंह, कोच तौकीर कुरैशी, शितांशु गुप्ता, क्लब के सदस्य शुभम सिंह ठाकुर, आदित्य भाले, शिवांश बहादुर सिंह, हर्षदीप सिंह, लाल अंकुश सिंह व शेख अमीरुल ने बधाई और शुभकामनाएं दी है.