राष्ट्र स्तरीय आरके किड्स टैलेंट रनवे प्रतियोगिता में संगीत नगरी के प्रखर ने मारी बाजी

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. प्रदेश की राजधानी रायपुर में आरके किड्स टैलेंट रवने प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया जहां नवीन जिला केसीजी के खैरागढ़ निवासी 11 वर्षीय छात्र प्रखर वीर देवांगन ने कैसियो पर गायन में राष्ट्र स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर संगीत नगरी का नाम रौशन किया है।

छात्र प्रखर वीर देवांगन खैरागढ़ सिविल लाइन विद्या नगर व्यवसायी राजेंद्र कुमार देवांगन और स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत श्रीमती शारदा देवांगन के पुत्र है और वेसलियन इंग्लिश मीडियम स्कूल खैरागढ़ के छात्र हैं।
बता दे कि उक्त प्रतियोगिता में देश के उड़ीसा, महाराष्ट्र, बिहार व छत्तीसगढ़ के 3 से 19 वर्ष तक के बच्चों ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का

मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा भारतीय सांस्कृतिक परिधानों में वॉक और भारतीय धर्म एवं संस्कृति से जुड़ी नृत्य प्रतियोगिताएं रहीं। बच्चों ने हारमोनियम और कैसियो जैसे वाद्य यंत्रों पर अपनी कला का प्रदर्शन कर कार्यक्रम को संगीतमय बना दिया। उक्त कार्यक्रम में बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही वहीं समापन अवसर पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक संपत अग्रवाल, डॉ.अजय साईं व गौरव अग्रवाल व कार्यक्रम की संयोजक कविता सोनी उपस्थित रहे जिन्होंने विजयी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया। छात्र की उपलब्धि पर गौरान्वित माता-पिता परिजनों सहित शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई व शुभकामनाएं दी हैं।

Exit mobile version