Advertisement
Uncategorized

खैरागढ़ में एनएचएम कर्मियों का अनिश्चितकालीन आंदोलन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. 10 सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन आंदोलन खैरागढ़ में दूसरे दिन और तेज हो गया। 18 अगस्त से अंबेडकर चौक पर जारी हड़ताल के दौरान 19 अगस्त को कर्मचारियों ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाया। सभी ने सामूहिक हवन-पूजन कर सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना की। इस दौरान कई कर्मचारी विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, डिप्टी सीएम अरुण साव, वित्त मंत्री ओपी चौधरी, वन मंत्री केदार कश्यप और विजय शर्मा के मुखौटे पहनकर पहुंचे। उनका कहना था कि पूर्ववर्ती सरकार में यही नेता हड़ताल स्थल पर आकर समर्थन जताते थे और 100 दिन में मांगें पूरी करने का वादा किया था लेकिन सत्ता में आने के बाद कोई पहल नहीं की गई। संघ पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक नियमितीकरण, ग्रेड पे, पब्लिक हेल्थ कैडर और 27% वेतन वृद्धि जैसी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा। हड़ताल से ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही हैं और मरीज इलाज के लिए भटक रहे हैं।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page