Advertisement
Uncategorized

राष्ट्रीय स्तर पर विचार-संवाद में बोले विप्लव- जनता अपनी भूमिका समझे

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. देश की लोकतांत्रिक चेतना और जनभागीदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से ‘देश की बात’ और ‘हम जेपी के लोग’ द्वारा कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया, नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर का विचार-संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ प्रदेश से स्टेट कोऑर्डिनेटर विप्लव साहू ने सक्रिय भागीदारी दर्ज कराते हुए प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। कार्यक्रम में ‘देश की बात’ के राष्ट्रीय संयोजक गोपाल राय, वरिष्ठ पत्रकार रामबहादुर राय, रूस की चिंतक डॉ.अलीना रेमेजोआ और आयोजक राकेश अतीफ मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद रहे। देशभर से आए सामाजिक कार्यकर्ताओं, किसान नेताओं, चिंतकों और युवाओं ने भी अपने विचार साझा किए।

कार्यक्रम में बोलते हुए विप्लव साहू ने कहा
लोकतंत्र तभी सशक्त होगा जब जनता अपनी भूमिका समझे और व्यवस्था बदलने की लड़ाई में स्वयं भागीदार बने। यह वही भारत होगा जिसका सपना जेपी ने देखा था जहां सत्ता नहीं, समाज की शक्ति सर्वोच्च हो। विप्लव ने जोर देकर कहा कि लोकतंत्र को सिर्फ वोट देने तक सीमित न रखकर जनभागीदारी आधारित नैतिक राजनीति की दिशा में आगे बढ़ना होगा। अंत में सभी प्रतिभागियों ने लोक जागृति और नैतिक राजनीति के प्रसार के लिए राष्ट्रव्यापी जनजागरण अभियान चलाने का संकल्प लिया।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page