Uncategorized

राज्यपाल के गोद ग्राम सोनपुरी में समाज कल्याण व स्वास्थ्य विभाग ने लगाया विशेष शिविर

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। राज्यपाल के गोद ग्राम सोनपुरी में शुक्रवार को समाज कल्याण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में विशेष जनकल्याण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में किया गया जिसका उद्देश्य ग्रामीणों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ दिलाना रहा। शिविर के दौरान पेंशन योजनाओं के पात्र हितग्राहियों का चिन्हांकन दिव्यांगजनों की जांच कर प्रमाण पत्र हेतु पात्रता निर्धारण तथा मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों का ऑपरेशन के लिए चयन किया गया। इस अवसर पर कुल 200 वरिष्ठ नागरिकों दिव्यांगजनों एवं नेत्र रोग से पीड़ित ग्रामीणों का पंजीयन किया गया। जांच एवं सत्यापन उपरांत 7 दिव्यांगजनों को दिव्यांग प्रमाण-पत्र के लिए पात्र, 15 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चिन्हित किया गया, जबकि 25 हितग्राहियों ने पेंशन योजना के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में समाज कल्याण विभाग की संचालक रोक्तिमा यादव, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम पटेल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा, सहायक संचालक समाज कल्याण कमलेश पटेल, ग्राम पंचायत सोनपुरी की सरपंच सीमा वर्मा एवं सचिव पुनीता साहू सहित जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर के दौरान समाज कल्याण विभाग की संचालक द्वारा विभाग की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। जिला पंचायत सीईओ ने गोद ग्राम सोनपुरी में विभिन्न विभागों के सहयोग से किए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति से अवगत कराया। वहीं सहायक संचालक समाज कल्याण द्वारा दिव्यांगजन एवं पेंशनधारी हितग्राहियों से संबंधित आंकड़ों की जानकारी प्रस्तुत की गई। समापन अवसर पर पात्र हितग्राहियों को वॉकिंग स्टिक एवं श्रवण यंत्र वितरित किए गए। इसके साथ ही नशामुक्त भारत अभियान के अंतर्गत ग्रामीणों को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम के अंत में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने समाज कल्याण संचालनालय, रायपुर से आए अतिथियों सहित शिविर के सफल आयोजन में सहयोग देने वाले सभी अधिकारियों जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page