राज्यपाल के गोद ग्राम सोनपुरी में 10 जनवरी को होगा वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया। राज्यपाल के गोद ग्राम सोनपुरी विकासखंड खैरागढ़ में 10 जनवरी को ग्रामीणों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से वृहद निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर जिला प्रशासन एवं जिला भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। स्वास्थ्य शिविर में कैंसर अस्थि रोग नेत्र रोग एवं दंत रोग से संबंधित विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा ग्रामीणों को निःशुल्क परामर्श एवं आवश्यक जांच सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इससे दूरस्थ एवं वनांचल क्षेत्र के लोगों को विशेषज्ञ उपचार के लिए जिला मुख्यालय तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके अतिरिक्त शिविर में आयुष विभाग के माध्यम से आयुर्वेद होम्योपैथी सहित अन्य वैकल्पिक चिकित्सा पद्धतियों के चिकित्सक भी अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएंगे। ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के साथ साथ प्राथमिक उपचार और परामर्श की सुविधा एक ही स्थान पर दी जाएगी। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणजनों को उनके गांव में ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ पहुंचाना एवं गंभीर बीमारियों की समय पर पहचान कर उपचार सुनिश्चित करना है।