Uncategorized

राजीव युवा उत्थान योजना: UPSC तैयारी के लिए चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन शुरू

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। राज्य सरकार की राजीव युवा उत्थान योजना के अंतर्गत संघ लोक सेवा आयोग UPSC द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए चयनित अभ्यर्थियों हेतु दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। यह योजना अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के मेधावी युवाओं को UPSC जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा की तैयारी के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। वर्ष 2025-26 के लिए योजना अंतर्गत नई दिल्ली स्थित सूचीबद्ध कोचिंग संस्थानों में अध्ययन हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसके पश्चात 28 दिसंबर 2025 को प्राक्चयन परीक्षा आयोजित की गई जिसकी मेरिट सूची विभागीय वेबसाइट पर जारी कर दी गई है। मेरिट सूची में शामिल अभ्यर्थी दस्तावेज सत्यापन से संबंधित विस्तृत कार्यक्रम विभाग की वेबसाइट www.tribal.cg.gov.in पर देख सकते हैं। विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि चयनित अभ्यर्थी योजना नियमावली वर्ष 2019 की कंडिका 01 के अनुसार सभी आवश्यक मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित हों। दस्तावेज सत्यापन का आयोजन मुख्यालय इन्द्रावती भवन नवा रायपुर स्थित मीटिंग हॉल क्रमांक 04 तृतीय तल में किया जाएगा। विभाग ने स्पष्ट किया है कि निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात दस्तावेज सत्यापन नहीं किया जाएगा। अनुपस्थित रहने अथवा अपूर्ण दस्तावेज प्रस्तुत करने वाले अभ्यर्थियों के दावों पर किसी प्रकार का विचार नहीं किया जाएगा।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page