राजनांदगांव से गिरीश, खुज्जी से भोलाराम, डोंगरगढ़ से हर्षिता होंगे नए प्रत्याशी. डोंगरगांव से दलेश्वर, मानपुर मोहला से इंदरशाह और खैरागढ़ से यशोदा फिर बनाये गये प्रत्याशी

सत्यमेव न्यूज़ (विधानसभा चुनाव 2023). लंबे इंतजार के बाद छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ रही कांग्रेस पार्टी ने अंततः 7 नवम्बर को होने वाले पहले चरण की 20 सीटों व विप माने जाने वाली 10 सीटों के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. आईए जानते हैं कौन कहां से किसके खिलाफ लड़ेगा और कांग्रेस ने भाजपा को पटखनी देने किन्हे अपना प्रत्याशी बनाया है.
पिछले 15 सालों से हाई प्रोफाइल सीट रही राजनांदगांव में डॉ.रमन के सामने होंगे गिरीश
कांग्रेस ने राजनांदगांव विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने कांग्रेस के रणनीतिकार व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेहद खास रहे गिरीश देवांगन को मैदान में उतारा है, पिछली बार यहां से कांग्रेस पार्टी ने करुणा शुक्ला को टिकट दी थी जिन्होंने डॉ रमन को कड़ी चुनौती पेश की थी लेकिन वह अंततः चुनाव नहीं जीत पाई और रमन सिंह तीसरी बार राजनांदगांव से विधायक बने, गिरीश देवांगन को टिकट देने से इस बार मुकाबला रोचक हो सकता है.
खुज्जी से छन्नी आउट भोलाराम इन

खुज्जी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने अटकलों के मुताबिक सीटिंग एमएलए छन्नी साहू की टिकट काट दी है, अपनी चहेती छन्नी को टिकट दिला पाने में इस बार टीएस सिंहदेव विफल रहे लेकिन तमाम आस कयास पर विराम लगाते हुए कांग्रेस ने पूर्व विधायक और पिछले लोकसभा चुनाव में राजनंदगांव से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे सीएम भूपेश बघेल के खास भोलाराम साहू को एक बार फिर मौका दिया है, यहां उनका मुकाबला भाजपा की गीता घासीदास साहू से होगा जो जिला पंचायत की अध्यक्ष है.
डोंगरगढ़ से जिला पंचायत सदस्य हर्षिता स्वामी बघेल को मौका, विधानसभा में सर्वाधिक उपस्थिति देने वाले भुवनेश्वर बघेल की टिकट कटी
इधर डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने ठेलकाडीह घुमका जिला पंचायत इलाके से जिला पंचायत सदस्य हर्षिता स्वामी बघेल को टिकट दी है, यहां उनका सीधा मुकाबला भाजपा के पूर्व विधायक रहे विनोद खांडेकर के साथ होगा. यहां कांग्रेस ने नये चेहरे को मौका दिया है लेकिन छत्तीसगढ़ विधानसभा में सर्वाधिक सक्रिय रहकर उपस्थिति देने वाले डोंगरगढ़ विधायक भुवनेश्वर बघेल की टिकट काट दी है.
खैरागढ़ से यशोदा को फिर टिकट, भाजपा के विक्रांत सिंह से होगा महा मुकाबला

कांग्रेस ने खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा को दोबारा चुनाव मैदान में उतारा है, यहां उनका सीधा मुकाबला भाजपा के सबसे लोकप्रिय नेता विक्रांत सिंह से होगा. खैरागढ़ से चुनावी वैतरणी को पर लगाने कांग्रेस के सामने संगठन को साधने व अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने की आवश्यकता पड़ेगी.
मानपुर मोहला से इंदर शाह को मिला दोबारा मौका, भाजपा के पूर्व विधायक संजीव शाह से होगा मुकाबला
कांग्रेस ने मानपुर मोहला सीट से वर्तमान विधायक इंद्र शाह मांडवी को दोबारा टिकट दी है, यहां उनका मुकाबला भाजपा के पूर्व विधायक रहे संजीव शाह से होगा. मानपुर मोहला में शाह वरसेस शाह की लड़ाई दिलचस्प होगी.
डोंगरगांव से भी दलेश्वर पर दोबारा दाँव, भाजपा के भरत वर्मा से होगा मुकाबला
डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने तीसरी बार अपने चहेते विधायक दलेश्वर साहू को मैदान में उतारा है, यहां उनका सीधा मुकाबला जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रहे भाजपा नेता भरत वर्मा से होगा.
सीएम भूपेश बघेल सहित तेरह कैबिनेट मंत्रियों को फिर मिली टिकट
कांग्रेस की पहली सूची में सीएम भूपेश बघेल सहित डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत और कैबिनेट मंत्री रहे अमरजीत भगत, उमेश पटेल, जय सिंह अग्रवाल, डॉ.शिव कुमार डहरिया, अनिला भेड़िया, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, मोहनलाल मरकाम, कवासी लखमा, रुद्र कुमार गुरु तथा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद दीपक बैज को चुनावी मैदान में अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र से उतरा गया है. वही पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक ममता चंद्राकर की जगह नीलकंठ चंद्रवंशी, अंतागढ़ से रूप सिंह पोटाई, भानु प्रतापपुर से वर्तमान विधायक सावित्री मंडावी, कांकेर से शंकर ध्रुव, केशकाल से संतराम नेताम,नारायणपुर से चंदन कश्यप, बस्तर से दोबारा लखेश्वर बघेल, दंतेवाड़ा से वर्तमान विधायक रही देवती कर्मा के पुत्र छविंद्र महेंद्र कर्मा और बीजापुर विधानसभा क्षेत्र से विक्रम मांडवी को कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी बनाया है.