सार्वजनिक जगह में शराब पिलाने वालों पर हुई कार्यवाही

दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. सार्वजनिक जगह पर शराब पिलाने वाले दो आरोपियों पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुये उन्हें गिरफ्तार किया है. जानकारी अनुसार एसपी अंकिता शर्मा व एएसपी नेहा पाण्डेय के मार्गदर्शन में एसडीओपी लालचंद मोहले के निर्देश पर थाना प्रभारी खैरागढ़ एएसपी राजेश कुमार साहू के नेतृृत्व में आबकारी एक्ट के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत 23 जनवरी को खैरागढ़ पुलिस द्वारा टीम गठित कर ग्राम बैहाटोला पहुंची जहां गांव के चौक में किराना दुकान के पास लोगों को शराब पीने के लिये साधन उपलब्ध कराने वाले आरोपी चन्द्रकुमार वर्मा पिता रामलाल वर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी बैहाटोला तथा प्रकाश सिंह पिता गोपाल सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी बैहाटोला को गिरफ्तार कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 36 (सी) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबंद्ध कर विवेचना में लिया गया. उक्त संपूर्ण कार्यवाही में सउनि बिरेन्द्र चन्द्राकर, मयाराम नेताम, प्रआर तेजान सिंह, आरक्षक संजय कौशिक, भूपेन्द्र नेताम व डुलेश्वर साहू की अहम भूमिका रही.