KCG
युवा व्यवसायी आशीष छाजेड़ का निधन
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. नगर के युवा व्यवसायी आशीष छाजेड़ का 42 वर्ष की आयु में आकस्मिक निधन हो गया। वे बीते कुछ समय से स्वास्थ्यगत समस्या से जूझ रहे थे और मंगलवार की दोपहर 12ः40 बजे उपचार के दौरान सिविल अस्पताल खैरागढ़ में उन्होंने अंतिम सांस ली। आशीष नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी अजय छाजेड़ (भाजपा नेता व गोल बाजार पार्षद) व शरद छाजेड़ के अनुज (छोटे भाई) थे। अंतिम संस्कार दाऊचौरा स्थित जैन मुक्तिधाम में हुआ जहां परिजनों सहित जैन समाज के प्रतिनिधियों, व्यापारियों व गणमान्य नागरिकों ने आशीष को अंतिम विदाई दी।