Advertisement
पॉलिटिक्स

युवा कांग्रेसियों ने किया गृह मंत्री शर्मा का पुतला दहन

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. जिला युवा कांग्रेस के नेतृत्व में गृह मंत्री विजय शर्मा का ग्राम उदयपुर में पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के दौरान युवा कांग्रेसियों एवं पुलिस के बीच झूमा झटकी भी हुई. ज्ञात हो कि युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष गुलशन तिवारी के नेतृत्व में प्रदेश में बढ़ते हुये अपराधिक गतिविधियों के विरोध में छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार युवा कांग्रेसियों ने उदयपुर में छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा का पुतला दहन किया गया. जिला अध्यक्ष तिवारी ने बताया कि आज पूरे भारत देश में शांति के प्रतीक छत्तीसगढ़ प्रदेश में सरगुजा से लेकर सुकमा तक अपराध बेलगाम हो चुका हैं. प्रदेश में लगातार आपराधिक घटनाएं घट रही है जिससे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है. कुनकुरी में अपराधी अपने आप को नक्सली बताकर पैसे की मांग कर रहे हैं. प्रतापपुर में 10 साल के बच्चे को अपहरण करने के बाद निर्मम हत्या कर दी जाती है वहीं लखनपुर थाने में डीएसपी के साथ विधायक के रिश्तेदार द्वारा धमकी देना उसके बाद डीएसपी का तबादला होना अपराधियों को संरक्षण देने की ओर इशारा करता है. पिछले 2 महीने में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री व गृह मंत्री शर्मा के क्षेत्र में ही 20 से अधिक गंभीर आपराधिक मामले सामने आए हैं. जिनमें अधिकतर मामलों में सरकार द्वारा अपराधियों को संरक्षण देते हुये पीड़ित परिवार के लोग न्याय की आस में भटक रहे हैं. प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का दोषी मानते हुये उनसे इस्तीफा की मांग की इस दौरान उपस्थित कांग्रेसियों ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि प्रदेश सरकार अपराध पर नियंत्रण व लगाम लगाने की बजाय अपराधियों को संरक्षण दे रही है. गृह मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र के रूप में जाने जाने वाले नागा डबरा के 3 बैगा आदिवासियों को जलाकर मारने वाले अपराधियों के विरुद्ध सामान्य धाराओं के तहत कार्यवाही कर रही है. साथ ही उनके ही विधानसभा क्षेत्र में साधराम यादव पर गौ तस्करी का आरोप लगाकर उसे मौत के घाट उतारने वाले लोगों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई न कर अपराधियों को संरक्षण देने का प्रयास किया जा रहा है. पुतला दहन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक अध्यक्ष गौकरण जंघेल, सोमालाल नेगी, तेजराम वर्मा, सुमिरन वर्मा, संजय जंघेल, गौकरण वर्मा, चतुर ओगरे, किरण कुमार साहू, मनीष साहू, संतु वर्मा, अनिल विश्वकर्मा, देवेंद्र सोरी, दिनेश जंघेल, विजय विश्वकर्मा, अकबर खान, कमलेश जंघेल, हरिचंद साहू व सैकड़ो की संख्या में युवा कांग्रेसी शामिल हुये.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page