युवक युवतियों में बढ़ता शैक्षिक अंतर समाज के लिए खतरे की घंटी : विप्लव साहू

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। स्थानीय अल्फा नेशनल स्कूल के वार्षिक उत्सव में सामाजिक कार्यकर्ता विप्लव साहू ने युवक-युवतियों के बीच बढ़ते शैक्षिक अंतर पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि शिक्षा में असंतुलन के कारण युवाओं में नशाखोरी अपराधीकरण और सामाजिक विचलन बढ़ रहा है जिसके दूरगामी दुष्परिणाम विवाह जैसी सामाजिक संस्थाओं पर भी पड़ेंगे। विप्लव साहू ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि न तो समाजशास्त्री और न ही सरकारें इस समस्या को लेकर ठोस पहल कर रही हैं। समय रहते सामूहिक प्रयास नहीं किए गए तो भविष्य में सामाजिक संकट और गहराएगा। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य राजकुमारी शताक्षी सिंह लेखक कवि विनयशरण सिंह और पालक प्रतिनिधि डॉ. घनश्याम ढेकवारे ने भी अपने विचार रखे। विप्लव साहू ने अब्राहम लिंकन के शिक्षक को लिखे पत्र का उल्लेख करते हुए कहा कि शिक्षक ही बच्चों को जीवन मूल्य संघर्ष और नैतिकता सिखाता है। स्कूल समाज निर्माण की आधारशिला हैं जहां से जिम्मेदार और उत्पादक नागरिक तैयार होते हैं। कार्यक्रम का संचालन रोशनी निर्मलकर ने किया जबकि प्राचार्य नुसरत बानो ने सभी अतिथियों और उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।

Exit mobile version