युवक का रास्ता रोककर वाहन में तोडफ़ोड़ करने वाले आरोपी गिरफ्तार

माजदा वाहन में तोडफ़ोड़ कर फरार हो गये थे आरोपी
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. साल्हेवारा से सामान लेकर राजनांदगांव जा रहे युवक का रास्ता रोककर उससे मारपीट कर माजदा वाहन में तोडफ़ोड़ करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी अनुसार रविवार 12 जून को रात्रि करीबन 11 बजे मुख्य सडक़ मार्ग में स्वराज माजदा क्र.सीजी 08 एआर 9750 को अज्ञात आरोपियों द्वारा रास्ता रोककर सामने के टायर में लोहे का कील डालकर टायर को भ्रष्ट करके वाहन के सामने का कांच व ड्रायवर साईड के कांच में तोडफ़ोड़ कर ड्रायवर के साथ अश्लील गाली-गलौच के साथ जान से मारने की धमकी देने लगे. प्रार्थी ने जैसे-तैसे गांव वालों को उठाया तब जाकर आरोपी अपने सफेद रंग के ईको कार में फरार हो गये. प्रार्थी रामखिलावन नेताम पिता टेकन नेताम निवासी थाना चौक साल्हेवारा तथा पशुचारा स्वामी अशोक जैन से पूछताछ कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 341, 294, 506, 427, 395, 511 कायम कर विवेचना में लिया गया.

मामले की गंभीरता को देखते हुये एसपी संतोष सिंह के निर्देशन एवं एएसपी जयप्रकाश बढ़ई तथा एसडीओपी प्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सतीश कुमार पुरिया के नेतृत्व में टीम गठित कर अलग-अलग दिशाओं में सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया, एक फुटेज में एक सफेद रंग की ईको कार नर्मदा की ओर भागते हुये दिखाई दी जिसके संबंध में पूछताछ करने के बाद संदेहियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई जहां आरोपियों ने घटना कारित करना स्वीकार किया.

आरोपियों को तहसीलदार गंडई के समक्ष पेश कर गवाहों के समक्ष पहचान कराया गया जहां आरोपी प्रिंस कसेर पिता गणेश प्रसाद कसेर उम्र 25 साल निवासी रामनगर राममंदिर के पास दुर्ग, कृष्णा नंदनवन पिता मूलचंद नंदनवन उम्र 27 साल निवासी रामनगर सिकोलाभाठा वार्ड 14 मोहन नगर दुर्ग, कुलेश्वर यादव पिता कैलाश यादव उम्र 27 साल निवासी वार्ड 18 आजाद चौक नगपुरा जिला दुर्ग तथा फ्रेश वर्मा पिता गौकरण वर्मा उम्र 26 साल निवासी भोथी पुलिस चौकी जालबांधा को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया वहीं फरार आरोपी अनिल दोलतानी, विजय क्षत्रिय, हेमंत साहू व कुलदीप वर्मा की छानबीन की जा रही है. उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक सतीश पुरिया, प्रआर सुरेश चंद्रवंशी, आरक्षक भरथरी चौरे, टुम्मन लाल देशमुख, अर्जुन ठाकुर, अर्जुन वर्मा, योगेन्द्र धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही.
