

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए यातायात पुलिस खैरागढ़ द्वारा सड़क सुरक्षा मितान गुड सेमेरिटन पहल के अंतर्गत सराहनीय कार्य करने वाले नागरिकों को सम्मानित किया गया। इस दौरान 07 सड़क सुरक्षा मितानों को चिन्हांकित कर उन्हें सड़क सुरक्षा किट एवं सड़क सुरक्षा मितान बिल्ला वितरित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को गोल्डन ऑवर में त्वरित सहायता उपलब्ध कराकर जान बचाने के प्रयासों को बढ़ावा देना रहा। यातायात पुलिस द्वारा बताया गया कि चिन्हांकित सड़क सुरक्षा मितानों ने दुर्घटना की सूचना मिलते ही 112 एवं 108 जैसी आपातकालीन सेवाओं का प्रभावी उपयोग करते हुए घायलों को शीघ्र अस्पताल पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस अवसर पर दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को कम करने के उपायों की जानकारी भी दी गई। सड़क सुरक्षा मितानों को बैग, ग्लव्स, व्हिसल, टॉर्च सहित आवश्यक सुरक्षा सामग्री प्रदान की गई, ताकि आपात स्थिति में वे और अधिक प्रभावी ढंग से मदद कर सकें। पुलिस द्वारा आम नागरिकों से भी अपील की गई कि वे बिना भय के दुर्घटनाग्रस्त घायलों की सहायता करें क्योंकि यह एक नेक और मानवता से जुड़ा कार्य है। चिन्हांकित सड़क सुरक्षा मितान मनोहर पाल छुईखदान, विक्रम ठाकुर छुईखदान, चंद्रशेखर पटेल कटंगी, डोमार पटेल कटंगी, नवीन साहू बुंदेलीखुर्द ठेलकाडीह एवं अशोक सिंह खैरागढ़ शामिल हैं। केसीजी पुलिस ने कहा कि भविष्य में भी ऐसे सेवा भाव से कार्य करने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित कर सड़क सुरक्षा मितान एवं गुड सेमेरिटन के रूप में जोड़ा जाएगा ताकि सड़क दुर्घटनाओं में जनहानि को रोका जा सके।
