यातायात नियम में जागरूकता लाने जिला मुख्यालय खैरागढ़ में लगा शिविर

यातायात पुलिस ने इंश्योरेंस लर्निंग लाइसेंस पॉल्यूशन पेपर बनवाये
लगभग 52 गाड़ियों के प्लेट में नंबर लिखवाकर वाहन मालिकों को सौंपा
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. यातायात नियमों का पालन कराने यातायात पुलिस के द्वारा नगर में शिविर लगाया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में सोमवार 13 जनवरी को फतेह सिंह मैदान में यातायात पुलिस व आरटीओ के संयुक्त टीम के द्वारा लगाये गये शिविर में पेपर अपडेट करने पर लगभग 15 लोगों का लर्निंग लाइसेंस हुआ वहीं 25 लोगों का इंश्योरेंस पेपर तथा 17 लोगों का पॉल्यूशन पेपर अपडेट कर मौके पर ही दिया गया। इसके साथ ही यातायात पुलिस के द्वारा 52 बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर तत्काल नंबर प्लेट लिखवाकर दिया गया। यातायात जागरूकता शिविर दौरान 26 जनवरी रिहर्सल परेड में पहुंचे पुलिस के अधिकारियों-कर्मचारियों को हेलमेट पहनने की अनिवार्यता के संबंध में शासन के आदेश को पढ़कर सुनाया गया एवं समझाया गया। इससे प्रेरित होकर 38 पुलिस विभाग केसीजी के अधिकारियों और जवानों ने हेलमेट लेकर पहनने की प्रतिज्ञा की।